Happy Bengali New Year (Poila Baisakh) 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, SMS, Messages, Photos: बंगाली नववर्ष साल 2019 में 14 अप्रैल, रविवार को पड़ रहा है। बंगाल में इसे पोइला बोइशाख कहा जाता है। बंगाली पंचांग के अनुसार यह वैशाख माह का पहला दिन होता है। साथ ही वैशाख मास को बंगाली समुदाय के लोग बंगाली कैलेंडर का पहला महीना मानते हैं। इस दौरान बंगाली लोग एक-दूसरे को “शुभो नोबो बोरसो” बोलकर नए साल की शुभकामना देते हैं।
“शुभो नोबो बोरसो” का मतलब होता है- नव वर्ष मुबारक हो। मान्यताओं के अनुसार बंगाल में बोइशाख का पूरा महीना शुभ माना जाता है। पोइला बोइशाख पर लोग अपने घरों को साफ करते हैं। सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं और नए कपड़े पहनते हैं। साथ ही बंगाली लोग इस दिन अधिकतर समय पूजा-पाठ और रिश्तेदारों-दोस्तों से मिलने-जुलने में लगाते हैं।
इस अवसर पर घरों में खास पकवान बनाए जाते हैं। बंगाल में इस दिन परिवार की समृद्धि और भलाई के लिए पूजा की जाती है। इसके अलावा पोइला बोइशाख यानि बंगाली नववर्ष पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर इस उत्सव का आनंद उठाते हैं। आप भी बंगाली नववर्ष पर अपनों को इन संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं।
1. कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियां आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना !
शुभो नोबो बोरसो!
2. नव वर्ष की पवन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष!
हैप्पी पोइला बोइशाख!
3. नया साल आए बन के उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता हूं, मैं आपका चाहने वाला।
शुभो नोबो बोरसो!
4. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
हैप्पी पोइला बोइशाख!
5. इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,
करते हैं हम दुआ ऐसा।
शुभो नोबो बोरसो!