Happy Bengali New Year (Subho Noboborsho) 2021 Wishes Images, Quotes,Messages: 2021 में बंगाली नववर्ष 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। बंगाली नववर्ष को पोइला बोइशाख कहा जाता है। यह वैशाख महीने के पहले दिन होता है। इस दिन बंगाल में लोग एक-दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की बधाइयां देते हैं। इस दिन बंगाल में लोग अलग-अलग झाकियां निकालते हैं। सुबह उठकर स्वच्छ कपड़े पहनते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं।

बंगाली नववर्ष यानी पोइला बोइशाख को लकेर मान्यता है कि इस दिन मुगल बादशाह अकबर ने 15वीं शताब्दी में बांग्ला कैलेंडर की शुरुआत की थी। तभी से इस दिन को नए साल के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बंगाली लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तरह-तरह के मैसेज भेजकर शुभकामाएं देते हैं। आप भी इन मैसेजेज के जरिए अपने दोस्तों को पोइला बोइशाख की बधाई दे सकते हैं।

1-सब लोग माने आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2021 शुभ नोबो बोरसो!
Happy Bengali New Year 2019

2-गुल को गुलशन मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक।।

3-बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियां तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।।

4-नया साल सुख, शांत, समृद्ध‍ि और खुशियां लेकर आए,
मैं आपके लि‍ए यही शुभकामना भेज रहा हूं,
नवीन परिवर्तन, नूतन आलोक
शुभ नववर्षट

5- सूरज की तरह चमकें,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी मिठास,
इस पोइला बैसाख है यही आस।
हैपी पोइला बैसाख।।

Live Blog

Highlights

    06:18 (IST)15 Apr 2021
    नव वर्ष मंगलमय हो

    सोचा किसी अपने से बात करे
    अपने किसी खास को याद करे
    किया जो फैसला पोइला बैसाख की शुभकामनाए देने का
    दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।

    05:17 (IST)15 Apr 2021
    शुभ नबोबोरशो

    सब लोग माने आपको Dear,
    आपका हर दिन हो All Clear,
    God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 

    04:23 (IST)15 Apr 2021
    नूतन बरस मंगलमय

    पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
    पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
    बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम,
    करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।

    03:41 (IST)15 Apr 2021
    शुभ नववर्ष


    नया साल सुख, शांत, समृद्ध‍ि और खुशियां लेकर आए,
    मैं आपके लि‍ए यही शुभकामना भेज रहा हूं।
    नवीन पर‍िवर्तन, नूतन आलोक: शुभ नववर्ष

    02:08 (IST)15 Apr 2021
    हैपी पोइला बैसाख।

    बीते साल की बिंदास कद्र करते हैं,
    जो नहीं किया अब तक वो ही कर गुजरते हैं,
    नए साल आने की खुशियां तो सब मानते हैं,
    चलो हम इस बार बीते साल की याद का जश्न मानते हैं।
    हैपी पोइला बैसाख।