Happy Basant Panchami 2025 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है। इस बार यह त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती को समर्पित यह त्योहार बसंत ऋतु के आने का भी प्रतीक है। इस त्योहार को बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सरस्वती पूजा के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और यहां तक की अपने रिश्तेदारों को भी बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने परजनों को भेजकर बधाई दे सकते हैं।
बसंत पंचमी पर अपनों को यहां से भेजें बधाई
जीवन का ये बसंत,खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
Saraswati Puja 2025
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2025
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
Happy Basant Panchami 2025 Wishes
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी की हार्दिक मंगलकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2025