Happy Basant Panchami 2026 Wishes Images, Quotes, Messages: बसंत पंचमी 23 जनवरी यानी आज शुक्रवार को है। इस दिन श्रद्धाभाव से भक्त ज्ञान, कला और शिक्षा की देवी माता सरस्वती का पूजन करते हैं। शिक्षा संस्थानों में इस दिन पूजन और विशेष कार्यक्रम होते हैं। यह पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग पूजा करने के साथ साथ अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां हम आपके लिए बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की शुभकामनाएं देने के लिए छोटे-प्यारे संदेश लेकर आए हैं। जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
आपको बसंत पंचमी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती से प्रार्थना है
कि ज्ञान के साथ धैर्य भी मिले।
पढ़ाई हो या करियर
हर काम में फोकस बना रहे
और गलतियों से सीख मिलती रहे।
मां सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल आनंद,
शांति और समृद्धि से भर जाए आपका घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
पढ़ाई, काम और जिंदगी—
तीनों में संतुलन बना रहे
और किसी एक चीज़ का
बोझ ज़्यादा न हो।
किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो…
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
