Happy Basant Panchami 2026 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, Status, Shubhkamnaye LIVE: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल बसंत पंचमी का पर्व पड़ता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसलिए देशभर में इस दिन माता ज्ञान की देवी सरस्वती का पूजन किया जाता है।
इस दिन मांगलिक कामों के साथ-साथ विद्यारंभ संस्कार करना शुभ माना जाता है। साथ ही किताबों और वाद्य यंत्रों की पूजा का भी विधान है। स्कूल-कॉलेजों समेत शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने वालों पर मां सरस्वती अपनी कृपा बरसाती हैं। लोग पीले वस्त्र पहनकर बसंत ऋतु के आगमन पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। आप भी यहां से अपने लिए बेस्ट मैसेज, फोटो और कोट्स चुनकर सोशल मीडिया के जरिए अपनों को शेयर कर सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के लिए भोग रेसिपी | बसंत पंचमी के लिए ट्रेंडी रंगोली डिजाइन | बसंत पंचमी के लिए साड़ियां
basant panchami wishes hindi
आर्शीवाद बड़ों का प्यार दोस्तों का दुआएं सबकी कुरुणा मन की वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Vasant panchami 2026 wishes
बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी
Basant panchami 2026 wishes
हो जाओ तैयार,मां सरस्वती आने वाली हैं।सजा लो दरबार मां सरस्वती आने वाली हैं।तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
Basant panchami 2026 wishes images

Basant panchami 2026 wishes images
