Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes, Messages: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। देश के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में सरस्वती पूजा की आप सभी को बधाई। आप अपनों को भी यहां से चुनकर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Messages
Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages Live: यहां से चुनें बसंत पंचमी के बधाई संदेश-
मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।
हैप्पी बसंत पंचमी!
Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025 Wishes Live
तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Basant Panchami 2025 Wishes
नव गति, नव लय, ताल-छंद नव,
नवल कंठ, नव जलद-मंद्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
नव पर, नव स्वर दे!
वर दे, वीणावादिनि वरदे!
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
बसंत पंचमी की बहुत बहुत बधाई!
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी की हार्दिक मंगलकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2025
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2025
जीवन का ये बसंत,खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
Saraswati Puja 2025
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2025
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्रों को धारण करते हैं और मां सरस्वती की आराधना करते हैं। इस दिन मां सरस्वती को लोग पीले पकवान का भी भोग लगाते हैं। मालूम हो कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आधिकारिक तौर पर आगमन हो जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, इसी पवित्र तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।
