Happy Basant Panchami 2025 Wishes Images, Quotes, Messages: बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। देश के कई हिस्सों में बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। ऐसे में सरस्वती पूजा की आप सभी को बधाई। आप अपनों को भी यहां से चुनकर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2025 Wishes Images, Messages
Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages Live: यहां से चुनें बसंत पंचमी के बधाई संदेश-
तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सिर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे,
उजालों का हमको संसार दे मां।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां तू स्वर की है दाता,
तू ही है वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते हम शीश,
हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
वीणा लेकर हाथ में मां सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
Basant Panchami Status Live
सर्दी के जाते ही बसंत आए,
खुशियों का संग साथ लाए।
संगीत की हो मधुर धुन,
मां सरस्वती का आशीष आए।
बसंत पंचमी की मंगलकामनाएं
जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का,
भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई।
माता सरस्वती का वरदान मिले आपको,
हर दिन नई खुशी का ज्ञान मिले आपको,
यही दुआ हमारी है आपके लिए कि
जीवन में सदा सफलता मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वीणा के स्वर झंकृत हो, ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए
मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर घर खुशियों से महक जाए।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय सरस्वती माता,मैया जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी,त्रिभुवन विख्याता॥
जय सरस्वती माता॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियों की बहार,
ज्ञान की रोशनी से सजे हर घर,
मां सरस्वती करें सबका उद्धार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार।
बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Saraswati Puja 2025 Wishes
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
Happy Basant Panchami Saraswati Puja 2025
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां शारदे कहां तू, वीणा बजा रही हैं,
किस मंजु ज्ञान से तू, जग को लुभा रही हैं।
Happy Basant Panchami 2025
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान का दीपक जलाएं, भजन और गीत गाएं।
मां सरस्वती के आगमन का उत्सव मनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी
गूंजे वीणा का मधुर संगीत, हर मन में भर जाए नई प्रीत
ज्ञान का उजियारा फैले, हर दिल में नई उम्मीद।
बसंत पंचमी की बधाई
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,
विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।
बसंत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्रों को धारण करते हैं और मां सरस्वती की आराधना करते हैं। इस दिन मां सरस्वती को लोग पीले पकवान का भी भोग लगाते हैं। मालूम हो कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आधिकारिक तौर पर आगमन हो जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, इसी पवित्र तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।
