Happy Basant Panchami 2024 Wishes Images, Quotes, Messages and Status: बसंत पंचमी यानी मां सरस्वती पूजनोत्सव का दिन। ज्ञान में भरोसा रखने वालों के लिए वसंत पंचमी का दिन बेहद खास है। मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है, इसलिए विद्यार्थियों में वसंत पंचमी को लेकर बहुत उत्साह रहता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। जो लोग पूजा करते हैं वे पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा करते हैं। वसंत पंचमी का त्योहार उत्तर भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
वसंत पंचमी एक तरह से वसंत के आने की सूचना भी है। भारत में वसंत सबसे मनचाहा मौसम होता है। जब सरसों के फूलों से सोने जैसी चमक आती, जब गेंहू की बालियों में उभार आ जाता है, जब आमों में मंजरी आने लगती है और रंग-बिरंगी तितलियां मंडराने लगती है तो यह वसंत के मौसम के आने की दस्तक है। वसंत पंचमी यानी माघ महीने के पांचवे बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है। पंजाब और हरियाणा में भी इस दिन को खास उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
बसंत पंचमी फूलों के खिलने और नई फसल के आने का त्योहार है। इस मौसम में खेतों में सरसों की फसल,आम के पेड़ पर आए फूल,चारों तरफ हरियाली और गुलाबी ठंडा मौसम बेहद खुशनुमा नज़ारा लगता है। इस त्योहार पर लोग किसी भी पवित्र नदी में स्नान करते हैं। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर आप भी इस दिन की दोस्तों और साथियों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज और कोट्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई,भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में
आई देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami

लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

हैप्पी बसंत पंचमी!
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 2024

