Happy Basant Panchami 2024 Wishes Images, Quotes, Messages: बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व काफी अधिक है, क्योंकि इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसी के कारण उनके जन्म की खुशी में ये पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है। इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पूरे साल को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशिर ऋतु शामिल हैं। इन सभी ऋतुओं में बसंत ऋतु को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। ये ऋतु आते ही पेड़-पौधे में हरियाली छा जाती है। इसके साथ ही सूर्य उत्तरायण में होते हैं। इसी के कारण इस दिन पीले रंग का काफी महत्व माना जाता है।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करने के साथ पीले रंग के फूल और भोग चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी बसंत पंचमी के दिन दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं।
बसंत पंचमी के मौके पर दोस्तों और साथियों को भेजें ये भक्ति से भरे संदेश।
जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई…!
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
जीवन का यह वसंत खुशियां दे
अनंत प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
हैपी वसंत पंचमी
मंदिर की घंटी,आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।
आर्शीवाद बड़ों काप्यार दोस्तों कादुआएं सबकीकुरुणा मन कीवसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन का यह बसंत,आप सबको खुशियां दे अनंत,प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,बसंत पंचमी की बधाई…!
बहारों में बहार बसंतमीठा मौसम मीठी उमंगरंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंगतुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंगहैप्पी बसंत पंचमी
मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी,
वेदों की भाषा, आगम की बानी,
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने,
विद्या का हमको अधिकार दे मां
हे शारदे मां, हे शारदे मां…

पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

सरस्वती पूजा के इस धन्य दिन पर,
आप हर्षित पीला वस्त्र पहनें और सरसों के खेतों की तरह खिलें;
पतंग उड़ाने का आनंद लें और उनकी तरह आकाश में उड़ें।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना।

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार।
बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाए सफल।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष
हैप्पी बसंत पंचमी, मां शारदे की कृपा बनी रहे।
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए हर ओर उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार।
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार।
तू स्वर की दाता हैतू ही वर्णों की ज्ञातातुझमें ही नवाते शीषहे शारदा मैया, दे अपना आशीषHappy Basant Panchami 2024
वीणा लेकर हाथ में,सरस्वती हो आपके साथ में,मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी का त्योहार स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों में भी मनाया जाता है। माना जाता है कि मां सरस्वती की पूजा सच्ची भक्ति के साथ करने से मां प्रसन्न होकर उन्हें बुद्धि, विद्या और ज्ञान प्रदान करेंगी।