Happy Basant Panchami 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बसंत पंचमी जिसे सरस्वती पूजा के रूप में जाना जाता है, 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। बसंत पंचमी वसंत उत्सव के आगमन का प्रतीक है। ये त्योहार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरसवती की पूजा और अर्चना की जाती है। ये त्योहार फरवरी की शुरुआत में आता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है जिसके बाद मौसम सुहाना हो जाता है।

यह त्यौहार बिहार, पंजाब और पश्चिम बंगाल में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। पंजाब में लोग पतंग उड़ाकर इस त्योहार को मनाते हैं। बसंत पंचमी का त्योहार होली की तैयारियों का संकेत है। वसंत पंचमी के चालीस दिनों बाद होली का त्योहार मनाया जाता है।

आप भी बसंत पंचमी के मौके पर इस दिन की बधाई दोस्तों और साथियों को देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज,कोट्स और फोटो शेयर करते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों,साथियों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

लेकर मौसम की बहार आया
बसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भर के उमंग और प्यार,
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं।

पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

सरस्वती पूजा के इस धन्य दिन पर,
आप हर्षित पीला वस्त्र पहनें और सरसों के खेतों की तरह खिलें;
पतंग उड़ाने का आनंद लें और उनकी तरह आकाश में उड़ें।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!