Happy Bakrid, Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: मुसलमानों के दो बड़े त्योहार है एक ईद जिसे ईद-उल-फितर के नाम से जानते हैं दूसरा ईद-उल-अजहा जिसे बकरा ईद के नाम से भी जानते हैं। ईद-उल-फितर के दो महीने बाद बकरा ईद का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार त्याग और बलिदान का पर्व है जिसमें अल्लाह की राह में मुसलमान कुर्बानी करते हैं। ईद-उल-अजहा इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने जिलहिज्जा का चांद दिखने के बाद 10वीं तारीख को मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये त्योहार आज यानी सोमवार 17 जून को मनाया जा रहा है।
ईद-उल-अजहा के मौके पर मुसलमान ‘हलाल जानवर’की कुर्बानी करते हैं। कुर्बानी की ये रस्म तीन दिनों तक चलती है। अल्लाह के हुकुम के मुताबिक कुर्बानी का गोश्त तीन हिस्सों में बांटा जाता है। एक हिस्से पर गरीबों का हक है तो एक हिस्से पर दोस्तों और रिश्तेदारों का हक है। एक हिस्से पर कुर्बानी करने वाले का हक है। कुर्बानी का मकसद गरीबों की जरूरत को पूरा करना है।
ईद-उल-अजहा के मौके पर आप भी कुर्बानी के दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज भेजते हैं जिन्हें आप परिचित लोगों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं।



चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको।ईद अल-अज़हा मुबारक!

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !