बैसाखी को किसानों का पर्व माना जाता है और इस वजह से इसे बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और भजन कीर्तन के साथ-साथ नाच-गाना भी होता है। इस त्योहार को जश्न की तरह मनाया जाता है। इस बार यह त्‍योहार 13 अप्रैल को है। इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुआ भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में बैसाखी के सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसलिए इस बार इस त्योहार का आनंद लोग घर में सेलिब्रेट कर के उठाएंगें। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर आप उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Baisakhi 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages:

1. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई

2. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

3. नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं

4. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

5. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

6. सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.

7. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi

Live Blog

Highlights

    14:13 (IST)13 Apr 2020
    कैसे पड़ा बैसाखी नाम?

    बैसाखी के समय आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है. विशाखा नक्षत्र पूर्णिमा में होने के कारण इस माह को बैसाखी कहते हैं. कुल मिलाकर, वैशाख माह के पहले दिन को बैसाखी कहा गया है. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है.

    13:42 (IST)13 Apr 2020
    धार्मिक महत्व भी है बैसाखी का

    जैसा कि हमने पहले बताया कि इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी हिंदू इसे मेष संक्रांति के रूप में मनाते हैं। प्रत्येक संक्रांति पर देश की गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा आदि पुण्यसलिला नदियों में स्नान की परम्परा है। इस दिन लोग नदियों के किनारे जुटते हैं और स्नान कर पुण्यार्जन करते हैं। पुराणों में ऐसा वर्णन है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्य मिलता है। यह भी ध्यान रखना है कि आजकल लॉकडाउन की वजह से यह मुमकिन नहीं।

    13:12 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    ठंडी हवा का झौंका है,
    पर तेरे बिना अधुरा है,
    तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
    बैसाखी की शुभकामनाएं।

    12:40 (IST)13 Apr 2020
    Happy Baisakhi: शेयर करें दोस्तों से ये कोट्स

    ओह खेतां दी महक,
    ओह झूमरां दा नचना,
    बड़ा याद आउंदा है,
    तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
    दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
    की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,
    फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
    Happy Baisakhi

    12:05 (IST)13 Apr 2020
    Baisakhi 2020 Wishes Images: दोस्तों से शेयर करें ये कोट्स

    खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है,
    आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
    सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
    हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!!
    बैसाखी मुबारक हो।

    11:31 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    नए दौर,
    नए युग की शुरुआत,
    सत्‍यता,
    कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
    बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
    सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!!
    बैसाखी की शुभकामनाएं।

    10:57 (IST)13 Apr 2020
    Baisakhi 2020 Quotes: शेयर करें ये कोट्स और अपनों को दें बधाई

    खुशिया हो OverFlow,
    मस्ती कभी न हो Low,
    अपना सुरूर छाया रहे,
    दिल में भरा प्‍यार रहे,
    शोहरत की हो बौछार,
    ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार

    10:24 (IST)13 Apr 2020
    Happy Baisakhi: नाचो-गाओ, खुशी मनाओ....

    नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
    आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ।
    रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर,
    गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ।
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    09:54 (IST)13 Apr 2020
    Happy Baisakhi 2020 Wishes: बैसाखी की शुभकामनाएं

    सुनहरी धूप बरसात के बाद,
    थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
    उसी तरह हो मुबारक आप को
    ये नयी सुबह कल रात के बाद...
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    09:25 (IST)13 Apr 2020
    Baisakhi 2020 Wishes: बैसाखी की शुभकामनाएं

    सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
    पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
    दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
    बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।

    09:01 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

    सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
    ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
    न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
    एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
    बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

    08:47 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

    नाच ले, गा ले हमारे साथ,
    आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
    मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
    और ना कर तू दुनिया की परवाह।
    बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

    08:07 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
    तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
    मिलकर सब बंधु भाई
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    08:07 (IST)13 Apr 2020
    ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

    अन्नदाता की खुशहाली
    और समृद्धि के पर्व
    बैसाखी पर आप सभी को
    ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

    08:05 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    नए दौर, नए युग की शुरुआत,
    सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
    बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
    सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    08:05 (IST)13 Apr 2020
    खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

    खालसा मेरो रूप है खास,
    खालसे में करूं निवास,
    खालसा मेरा मुख है अंगा
    खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

    08:04 (IST)13 Apr 2020
    बैसाखी की शुभकामनाएं

    तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
    तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
    इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
    मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
    बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
    Happy Baisakhi