बैसाखी को किसानों का पर्व माना जाता है और इस वजह से इसे बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और भजन कीर्तन के साथ-साथ नाच-गाना भी होता है। इस त्योहार को जश्न की तरह मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 13 अप्रैल को है। इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुआ भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में बैसाखी के सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसलिए इस बार इस त्योहार का आनंद लोग घर में सेलिब्रेट कर के उठाएंगें। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर आप उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Baisakhi 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages:
1. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई
2. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

3. नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं

4. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
5. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
6. सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
7. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi


बैसाखी के समय आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है. विशाखा नक्षत्र पूर्णिमा में होने के कारण इस माह को बैसाखी कहते हैं. कुल मिलाकर, वैशाख माह के पहले दिन को बैसाखी कहा गया है. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है.
जैसा कि हमने पहले बताया कि इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी हिंदू इसे मेष संक्रांति के रूप में मनाते हैं। प्रत्येक संक्रांति पर देश की गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा आदि पुण्यसलिला नदियों में स्नान की परम्परा है। इस दिन लोग नदियों के किनारे जुटते हैं और स्नान कर पुण्यार्जन करते हैं। पुराणों में ऐसा वर्णन है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्य मिलता है। यह भी ध्यान रखना है कि आजकल लॉकडाउन की वजह से यह मुमकिन नहीं।
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिना अधुरा है,
तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं।
ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi
खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!!
बैसाखी मुबारक हो।
नए दौर,
नए युग की शुरुआत,
सत्यता,
कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ।
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर,
गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को
ये नयी सुबह कल रात के बाद...
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi