बैसाखी को किसानों का पर्व कहा जाता है क्योंकि इस दौरान पंजाब में रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है। इस त्योहार को लोग बेहद धूम-धाम से मनाते हैं। बैसाखी हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस त्योहार के दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और प्रकृति को धन्यवाद देते हैं। हरियाणा और पंजाब के अलावा भी पूरे उत्तर भारत में बैसाखी मनाई जाती है, लेकिन ज्यादातर जगह इसका संबंध फसल से ही है। इसके अलावा बैसाखी के दिन गंगा स्नान करने का भी अलग महत्व होता है। मान्यता है कि बैसाखी के दिन ही गंगा धरती पर उतरी थीं। इस पर्व को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए फोटोज और मैसेजेज भेज सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Baisakhi or Vaisakhi 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari:

1. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

2. नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं

3. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

4. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई।।
बैसाखी की शुभकामनाएं

5. सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।।
बैसाखी की शुभकामनाएं

6. अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

7. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते।।
बैसाखी की शुभकामनाएं