Happy Baisakhi 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बैसाखी मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है, पर समय के साथ देशभर में इस त्योहार को मनाया जाने लगा है। हर साल ये पर्व 13 या फिर 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इसे किसानों का पर्व भी कहा जाता है क्योंकि बैसाखी किसानों के नई उम्मीद और उमंग लेकर आता है। बैसाखी को लेकर मान्यता है कि इसके बीतने के साथ ही, किसान गेहूं की फसल की कटाई शुरू करते हैं। वहीं, इस दिन को कई लोग नए साल की शुरुआत भी मानते हैं। ऐसे में बैसाखी के खास मौके पर इन संदेशों के जरिये अपनों को भेजें प्यार और शुभकामनाएं –
1. नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं
2. बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक बधाई
3. सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों के बिन।
हैप्पी बैसाखी
4. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
शुभ बैसाखी 2021
