Happy Baisakhi 2025 Wishes in Hindi: पूरे देश में आज यानी 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्योहार की पंजाब और हरियाणा सहित आस पास के इलाकों में काफी धूम देखने को मिलती है। बैसाखी के पर्व से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत होती है। इस दिन लोग अपने फसल कटने की खुशी को भी सेलिब्रेट करते हैं।
बैसाखी पर होती है फसलों की पूजा
बैसाखी के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और पारंपरिक गीत गाते हैं। इस दौरान लोग भांगड़ा-गिद्दा भी करते हैं और अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। बैसाखी के दिन फसलों की पूजा की जाती है और घर-घर पकवान बनाए जाते हैं।
बैसाखी पर अपनों को भेजें बधाई संदेश
बैसाखी के दिन लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और बधाई भी देते हैं। ऐसे में आप भी अपने को बैसाखी के मौके पर कुछ चुनिंदा मैसेज से बधाई दे सकते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए बैसाखी 2025 के लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसको आप अपनों को भेज सकते हैं।
बैसाखी पर जरूर बनाते हैं ये 5 पकवान, चौथे के बिना अधूरा है यह त्योहार; यहां देखें पूरी लिस्ट
Happy Baisakhi 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Photos, Messages LIVE Updates in Hindi | बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं , इमेजेस, स्टेटस, संदेश, शायरी
बैसाखी का मज़ा तब दोगुना हो जाएगा,
जब आप हमारे साथ होंगे।
जल्दी से घर आओ,
हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।।
happy baisakhi images
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
Happy baisakhi 2025 status
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई!
Happy Baisakhi 2025 Wishes
नच ले गा ले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ।
बैसाखी की बहुत बहुत बधाई!
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है।
बैसाखी मुबारक हो।
फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्योहार!
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको
ये नयी सुबह कल रात के बाद।
हैप्पी बैसाखी 2025
बैसाखी का मज़ा तब दोगुना हो जाएगा,
जब आप हमारे साथ होंगे।
जल्दी से घर आओ,
हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।।
सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों के बिन।
फसल के इस त्योहार पर वाहेगुरु आपको विकास, स्वास्थ्य और शांति प्रदान करें।
बैसाखी को हमारे प्यार और खुशी के साथ मनाएं।
बैसाखी 2025 की शुभकामनाएं!
आज मुस्कुराया है हर चेहरा, हर ओर खुशी है छाई,
खुशियों के त्योहार बैसाखी की आप सभी को बधाई।
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते!
बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की शुभकामनाएं!
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार, काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान के इस त्यौहार का।
खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!
नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं!
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार, काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान के इस त्यौहार का।
खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!
एसएमएस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
नचले-गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो।
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते!
देश के कई हिस्सों में बैसाखी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा तो केरल में पूरम विशु के नाम से इसको जाना जाता है।