Happy Baisakhi 2024 Punjabi Wishes, Shayari, Images, Quotes, Status, Messages: आज यानी 13 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में खूब धूमधाम के साथ बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है। चैत्र माह के बाद वैशाख का महीना आता है। वही, वैशाख माह के पहले दिन को बैसाखी कहा जाता है। ऐसे में इस खास दिन को वसंत ऋतु की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है। इसके अलावा बैसाखी को सिखों का नववर्ष भी कहा जाता है। यही वजह है कि इस खास मौके पर खासकर पंजाब और हरियाणा के इलाकों में जमकर नाच-गाना होता है, घरों में कई तरह के पकवान बनाकर जश्न मनाया जाता है, फसलों की पूजा की जाती है, साथ ही लोग एक-दूसरे को गले लगकर बैसाखी के पर्व की ढेंरों बधाइयां भी देते हैं।

हालांकि, अगर इस बार आप इस खास मौके पर अपनों से दूर हैं, तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बैसाखी के पर्व की बधाई भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए बैसाखी के कुछ ऐसे ही खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए अपनों को दें बैसाखी की बधाई-

आज मुस्कुराया है हर चेहरा, हर ओर खुशी है छाई,
खुशियों के त्योहार बैसाखी की आप सभी को बधाई।

फसल के इस त्योहार पर वाहेगुरु आपको विकास, स्वास्थ्य और शांति प्रदान करें।
बैसाखी को हमारे प्यार और खुशी के साथ मनाएं।
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों के बिन।

हैप्पी बैसाखी

फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्योहार!