Happy Baisakhi 2023 Wishes: हिंदू नववर्ष के अनुसार दूसरे माह को वैशाख माह कहा जाता है। इसे माधवमास भी कहा जाता है, क्योंकि ये मास भगवान विष्णु के प्रिय माह में से एक माना जाता है। इसके साथ ही मेष संक्रांति का दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि हर साल इस दिन बैसाखी का पर्व मनाया जाता है। पंजाब, हरियाणा के साथ देश के कोने-कोने में बहुत ही धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। वैशाख महीने में ही रबी फसल पकती है और इसकी कटाई की जाती है।

रबी की अच्छी फसल के लिए लोग भगवान को शुक्रिया कहते हैं और हर-दूसरे के गले लगने के साथ अनाज की पूजा करते हैं। बैसाखी के इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर खुशियां बांटते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को बैसाखी की बधाई दे सकते हैं। आप भी बैसाखी के खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन तस्वीरों और मैसेज के द्वारा बैसाखी की शुभकामनाएं दें।

बैसाखी का मज़ा तब दोगुना हो जाएगा,
जब आप हमारे साथ होंगे।
जल्दी से घर आओ,
हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।।

Baisakhi 2023,Baisakhi 2023 Wishes, Baisakhi 2023 Quotes, Baisakhi 2023
बैसाखी की शुभकामनाएं

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको
ये नयी सुबह कल रात के बाद।
2022 हैप्पी बैसाखी।

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

Baisakhi 2023,Baisakhi 2023 Wishes, Baisakhi 2023 Quotes, Baisakhi 2023
वैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक बधाई

नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं! 

बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की शुभकामनाएं!

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते!