सिख समुदाय का विशेष पर्व बैसाखी पर्व पंजाब और हरियाणा में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी (Happy Baisakhi 2022) इस साल 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। सिख समुदाय के लोगों द्वारा इसे नये वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर्व को बैसाखी कहने के पीछे बैसाख माह का कारण है। वैशाख महीने में रबी की फसल की कटाई होती है इसलिए किसानों के लिए यह माह बहुत ही खास है।
सिख समुदाय में लोग बैसाखी के दिन रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाते हैं और तरह तरह के मिष्ठान और पकवान बनाने की परंपरा है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बैसाखी की शुभकामनाएं (Wishes) देते हैं। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिवारजन को बैसाखी की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
बैसाखी का मज़ा तब दोगुना हो जाएगा,
जब आप हमारे साथ होंगे।
जल्दी से घर आओ,
हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।।
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको
ये नयी सुबह कल रात के बाद।
2022 हैप्पी बैसाखी।
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

फूलों की महक
गेंहू की बलियान
तितलियों की रंगत
अपनों का प्यार
सब को दिल से मुबारक हो
बैशाखी का त्योहार
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक बधाई

सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों के बिन।
हैप्पी बैसाखी
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
शुभ बैसाखी 2022
नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं!
बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की शुभकामनाएं!
देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बैसाखी की शुभकामनाएं!
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi!
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते!
Happy Baisakhi!
