April Fool’s Day 2021 Wishes Images, Funny Messages, Jokes, Quotes: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को हल्के-फुल्के मजाक के साथ मूर्ख बनाते हैं। साथ ही, हंसी-मजाक का सिलसिला चलते रहता है। बता दें कि ये दिन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है। वहीं, कुछ देशों में इस दिन छुट्टी भी दी जाती है। जबकि न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में दोपहर तक मूर्ख दिवस मनाया जाता है। कई देश जैसे कि फ्रांस, इटली और बेल्जियम में इस दिन लोग एक-दूसरे की पीछ कागज की मछली चिपकाते हैं। इस कारण से ये दिन अप्रैल फिश भी कहलाता है।
आप इस दिन अपनों को बेवकूफ बनाने के साथ ही आप रिश्तेदारों और दोस्तों को संदेशों के जरिये भी अप्रैल फूल विश कर सकते हैं –
1. गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल फूल हमारा ‘sms’ पढ़ रहा है
2. चाँद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूँ दिमाग पर जोर ना लगाओ,
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया
3. ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती तू किनारा
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू फूल
4. इस कदर हम आपको चाहते हैं कि,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं