Happy April Fool’s Day 2019 Images, Quotes, Messages, Greetings, Pictures, Photos, Pics: 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे मूर्ख बनाते हैं। मूर्ख बनाने के साथ उन्हें अप्रैल फूल की बधाई देते हैं। सामने वाले को मूर्ख बनाने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं। कुछ प्रैंक करते हैं तो कुछ मैसेज भेज कर इस दिन को मनाते हैं। वहीं बहुत से ऐसे भी होते हैं जो इस दिन मजाक और मूर्ख बनाने की सीमा पार कर कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनके रिश्ते में दरार भी आ सकती है। दरअसल होता ये है कि मूर्ख बनाने के चक्कर में लोग ऐसा कुछ बोल जाते हैं जो शायद सामने वाले को पसंद ना आए और वह बुरा मान जाए। तो ऐसी ही समस्याओं से बचे रहने के लिए हम आपको इस दिन को एंजॉय करने के दूसरे रास्ते बता रहे हैं। आप इन शानदार शायरी, मैसेज और तस्वीरों से अपनों को इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
Happy April fool
सीने में दिल, दिल मे दर्द,
दर्द मे यक़ीन, यक़ीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर
तस्वीर में सिर्फ़ आप
इतना डरावना ख्याल? बाप रे बाप.
Happy April fool

कल आईपीएल में विराट कोहली ने लगाया चौका, क्योंकि उसके पास था शॉट खेलने का मौका।
अब तू क्या ध्यान से पढ़ रहा है, अप्रैल फूल का टोका।
Happy April fool

मुबारक हो तुम्हें अप्रैल का नया महीना,
तुम्हारा चेहरा हंसी के ठहाकों से भर जाए।
बस ये दुआ हैंहमारे अतरंगी मन की,
जो अप्रैल फूल हम तुम्हें बनाना चाहें, वो तू बन जाए।
Happy April fool


मंजिल की तरफ बढ़ते चलो,
जो दिल कहे उसी राह को चुनो
पीछे वालो को आगे ना आने दो
और जो आगे हैं उनसे आगे निकलो
तभी एक अच्छे ट्रक ड्राइवर बनोगे।
हंसी मज़ाक का वो दिन जब आप के किए किसी भी मज़ाक का कोई भी बुरा नहीं मानता है।
गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है
चमेली का फूल चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रेल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे।
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है
अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'SMS' पढ़ रहा है
अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है
अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'SMS' पढ़ रहा है
इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
जिंदगी में आपको हर तरह के लोग मिलते हैं। लेकिन, उस शख्स को मैं महान मानता हूं जो खुद पर हंसना जानता है। जो खुद पर ना हंस सके वो क्या है, वो खुद जाने।
जिंदगी हंसने हंसाने के लिए लिए है, अप्रैल फूल बनें और बनाएं क्योंकि इस हार में भी जीत है।
खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है, 1 अप्रैल जो है,दिल में गुदगुदी हो रही होगी, और क्यों ना हो….? साल में एक ही तो दिन आता है, जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम…। हैप्पी अप्रैल फूल डे!!
तमाम बेवकूफों को सूचना दी जाती है, आप तो ऐसे पढ़ रहे हैं, जैसे ये सूचना आपके लिए हो। April Fool 2019
एक पागल था, बिलकुल पागल था, एकदम पागल था, पागलों का पागल था, लेकिन घबराओ नहीं, आपके सामने कुछ भी नहीं था.., April Fool 2019
मंजिल की तरफ बढ़ते चलो, जो दिल कहे उसी राह को चुनो, पीछे वालो को आगे ना आने दो, और जो आगे हैं उनसे आगे निकलो, तभी एक अच्छे ट्रक ड्राइवर बनोगे। April Fool Day
मूर्खता के इस पावन पर्व
और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खों के सरताज को
तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं..
April Fool Day
इन हसीनों से रस्में वफा, और दिल लगाना सरासर भूल है… , जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का, समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है..
जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
आप जैसा कोई मेरी जिन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी जिन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी जिन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाये
अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool
आप बागों के सबसे हसीं गुल हैं,
हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना क्योंकि आज अप्रैल फूल है…
एक हवा का झोका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो? हैप्पी अप्रैल फूल्स डे
ऐसा माना जाता है की अप्रैल फूल डे का सबसे पहले जिक्र 1392 में ब्रिटिश लेखक चॉसर की किताब कैंटरबरी टेल्स में मिला था। इस किताब की एक कहानी थी
जिसमें इंग्लैण्ड के राजा रिचर्ड और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई के बारे में लिखा था, साथ ही सगाई की तारीख भी थी जो 1 अप्रैल को थी। इस बात को वहां की जनता ने सच मान लिया और
मुर्ख बन बैठे थे। तब से 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाने लगा।
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया,
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया,
.
.
.
.
मेने तेनु ‘April Fool’ बनाया… Happy April fool
गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा हैकमल का फूल तालाब में तैर रहा हैजैस्मिन का फूल चमन में महक रहा हैऔर अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'sms' पढ़ रहा है। हैप्पी अप्रैल फूल्स डे
इस कदर हम आपको चाहते हैं की,दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं हैप्पी अप्रैल फूल्स डे
एक पागल था
बिलकुल पागल था
एकदम पागल था
पागलों का पागल था
लेकिन घबराओ नहीं
आपके सामने कुछ भी नहीं था
Happy April fool
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है,
इनके पीछे इतना भागना फिजूल है।
जिस दिन किसी ने कह दिया I Love You
तो समझ लेना उसी दिन April Fool है।
Happy April fool