Anant Chaturdashi 2025 Wishes, Celebrations, Images: इस साल 6 सितंबर, यानी शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग व्रत-उपवास करके भगवान विष्णु की आराधना करते हैं। साथ ही इस दिन बप्पा को विदाई भी दी जाती है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के पर्व का यह अंतिम दिन भी होता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना कर अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है। इस दिन लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

ताल बाजे, मृदंग बजे,
बजे हरि की वीणा।
अनंत चतुर्दशी पर,
आप सभी को ढ़ेर सारी शुभकामना।।
Happy Anant Chaturdashi 2025
श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है नारायण के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!

अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,
आओ सब करें श्रीहरि विष्णु को नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दो अर्पण।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!
वैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे शरीर
श्याम से प्यार हो जाये
तो छूटे धरती के सारे बंधन।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!