Happy Anant Chaturdashi 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है। ये त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास तिथि सोमवार, 16 सितंबर की दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन मंगलवार, 17 सितंबर की सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में अनंत चतुर्दशी मंगलवार, 17 सितंबर को मनाई जाएगी।
अनंत चतुर्दशी के मौके पर भक्त श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं, भगवान के नाम का उपवास रखते हैं, साथ ही इस दिन अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी के दिन ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चथुर्थी के पर्व का भी समापन होता है। यानी अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है। ऐसे में ये दिन और भी खास हो जाता है।
भक्त इस खास पर्व को बेहद खास अंदाज में मनाते हैं और इसकी शुरुआत वे एक-दूसरे को अनंत चतुर्दशी के शुभकामना संदेश भेजकर करते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए अनंत चतुर्दशी के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को सोशल मीडिया के माध्यम से ये संदेश भेजकर अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
अनंत चतुर्दशी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-

ऊँ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पग में फूल खिलें, हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों से सामना
ये ही है मेरी आपके लिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामना!

अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आओ सब करें श्रीहरि विष्णु को नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दो अर्पण।अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

कर दो हमारे जीवन से हर दुख-दर्द का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा,पुर्ण कर दो सब काज।अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं