Akshaya Tritiya 2025 Wishes, Image, Quotes in Hindi (अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं): अक्षय तृतीया को लेकर आज सुबह से हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। मंदिरों से लेकर घरों में सुबह से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जा रही है। यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन कोई भी काम करने से उसका फल जरूर मिलता है। कई लोग इस दिन को वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ के लिए चुनते हैं। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने करीबियों को भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामना दे सकते हैं।

अक्षय तृतीया के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन अक्षय तृतीया के लिए गिफ्ट आइडियाजअक्षय तृतीया के लिए रंगोली डिजाइन। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Live Updates

Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes Images LIVE Quotes: अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

17:38 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes LIVE: अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

17:33 (IST) 29 Apr 2025
Akshaya Tritiya ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi: हैप्पी अक्षय तृतीया

दिल से दिल मिलाते रहिये,
हमारे घर आते जाते रहिये,
अक्षय तृतीया का मौका है,
खुशियों के गीत गाते रहिये।
हैप्पी अक्षय तृतीया!

17:29 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes LIVE: अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दें इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

17:17 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

16:57 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes Images

16:32 (IST) 29 Apr 2025
Akshaya Tritiya 2025 Wishes in Hindi: अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

अक्षय तृतीया आई है,
संग खुशियां लाई है,
सुख समृद्धि पाई है,
प्रेम की बहार छाई है,
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

16:21 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो और घर में शांति का वास हो
शुभ अक्षय तृतीया

16:07 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes Images: अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

16:04 (IST) 29 Apr 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया की शुभकामना संदेश

मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास हो,
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो,
आपके घर में सदा धन की बरसात हो,
घर परिवार में शांति का वास हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2025