Happy Akshaya Tritiya 2024 Quotes, Images, Wishes , Status, Messages, Photos in Hindi: अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा होती है। साथ ही इस दिन खासतौर भगवान कुबेर की भी पूजा होती है। माना जाता है कि ये दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए शुभ है क्योंकि ये अक्षय धन है जो हमेशा बना रहता है। तो इस अवसर पर माता लक्ष्मी और नारायण से आप प्रार्थना करें और अपनों के संग इन शुभकामना संदेशों को शेयर करें। ताकि, हर घर में, हर किसी के साथ शुभ ही शुभ हो, सब कुछ मंगलमय हो।

अक्षय तृतीया पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश

सोने का रथ, चांदी की पालकी,
माता लक्ष्मी बनी रहें हर घर की,
साथ में श्रीहरि विष्णु भी आएं,
घर आंगन और मन को सजाएं।
Happy Akshaya Tritiya 2024

हर सपना पूरा हो, हर काम की हो सिद्धी,
धन-वैभव और प्यार सदा,
जीवन में बनी रहे समृद्धि।
Happy Akshaya Tritiya 2024

कमल के आसन पर,
आओ तुम विष्णुप्रिया,
हे वैभवी, हे कमलासनी,
हर घर सुख-समृद्धि लाओ तुम सदा।
Happy Akshaya Tritiya 2024

घर में माता लक्ष्मी और श्रीहरि का स्वागत है,
हर मन आनंदित है,
जीवन सुगंधित है,
हर जीव द्वारा आज नारायण-लक्ष्मी वंदित हैं।
Happy Akshaya Tritiya 2024