Happy Ahoi Ashtami 2024 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: आज 24 अक्टूबर 2024 को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन हर मां अपने बच्चे के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और फिर अहोई माता की पूजा करती है। शाम को तारा देखकर जल देती हैं और फिर अहोई माता की पूजा करके व्रत तोड़ती है। इस प्रकार से ये व्रत हर महिला अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए करती हैं। तो आज के दिन अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामनाएं संदेश।
Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes LIVE:
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये संदेश

हर बच्चा मां का एक हिस्सा है, दिल का एक टुकड़ा है
अपने हिस्से को अलग करके होता है बड़ा करना
ये त्याग मां का किसी बलिदान से कम नहीं होता…
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर जीवन न्योछावर सारा
मेरे आंखों के तारा, मेरा संसार सारा….
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे बाद भी इस दुनिया में, जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझे देखेगा, मेरा लाल कहेगा
यशस्वी भवः
अहोई अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखें खुला हमेशा अपना द्वार,
और भर दें खुशियों से संसार
ताकि हर साल हम मनाते रहे अहोई माता का त्योहार.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!

मां अहोई का आशीर्वाद,
आपके परिवार पर बनी रहे,
मां अहोई की कृपा से,
आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो!
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!
इसके आगे पढ़ें-Dhanteras Date Kab Hai 2024: धनतेरस कब है? किस दिन होगी खरीदारी, नोट करें सही डेट