Happy Ahoi Ashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। हिन्दू धर्म में इस व्रत का बेहद महत्व है। माताएं अपनी संतान की सुरक्षा, लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ये उपवास करती हैं। वहीं, इस साल ये खास तिथि गुरुवार, 24 अक्टूबर यानी आज पड़ रही है।
Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status: Download and Send
इस खास मौके पर लोग पूजा-पाठ से अलग एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप अहोई अष्टमी की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

सबकी संतानों पर बना रहे मां अहोई का आशीष,
आओ मिलकर नवाये मैया के चरणों में शीश।अहोई अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

तुम बिन सुख न होवे,
न कोई पुत्र पाता,
खान-पान का वैभव,
तुम बिन नहीं आता
ॐ जय अहोई माता ॥अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सभी की संतानों पर होगी सुख-समृद्धि की बौछार,
आ गया अहोई अष्टमी का पावन त्योहार।अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

सबसे पहले माता की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
यही दुआ है हम सब की,
माता का सदा बरसे आशीर्वाद।अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बता दें कि इस साल अहोई अष्टमी पर 5 शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में यहां क्लिक कर पढ़ें-
अहोई अष्टमी 2024 पूजा मुहूर्त (Ahoi Ashtami 2024 Puja Muhurat) और अहोई अष्टमी चांद-तारों का सही समय
