Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। ये व्रत हर मां अपने बच्चे के लिए रखती है और अहोई माता से प्रार्थना करती हैं वो हमेशा स्वस्थ, सुरक्षित और सुखी रहें। इस व्रत को रखने के पीछे अपने संतान की दीर्घायु होने की प्रार्थना छिपी होती है। ऐसे में हर मां को नमन करते हुए और हर बच्चे के लिए दुआओं से भरा ये शुभकामना संदेश आप शेयर कर सकते हैं।
इन संदेशों के साथ दें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां आपार
मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात.
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
करते है माता अहोई का व्रत
होगी आपके घर में बरकत,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य
करेंगे प्रणाम माता को मानकर आचार्य.
Happy Ahoi Ashtami 2024
सबकी संतानों पर बना रहे अहोई माता का आशीष
आओ मिलकर नवाएं मैया के चरणों में शीश।
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आज उंगली थाम के तेरी
तुझे मैं चलना सिखलाऊं
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मैं बूढ़ी हो जाऊं…
Happy Ahoi Ashtami 2024
आप सभी को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
आप सभी को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमको तुम
चंदा की तरह दमको
यश तुम्हारा बढ़ता जाए
स्वस्थ और सुखी जीवन बढ़ता जाए।
यशस्वी भवः
अहोई अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
उम्र मोहताज नहीं मां के प्यार की
आपकी उम्र के हर पड़ाव में
हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा !
दीर्घायु भव….
Happy Ahoi Ashtami 2024
हर बच्चा मां का एक हिस्सा है, दिल का एक टुकड़ा है
अपने हिस्से को अलग करके होता है बड़ा करना
ये त्याग मां का किसी बलिदान से कम नहीं होता…
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
दीर्घायु भव….
Happy Ahoi Ashtami 2024
हर मां को नमन करते हुए दें अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर जीवन न्योछावर सारा
मेरे आंखों के तारा, मेरा संसार सारा….
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
अहोई अष्टमी का व्रत में पानी और अनाज छोड़ने का नियम है। ऐसे में मां दिनभर पर व्रत करके शाम को तारों को अर्घ्य देकर और अहोई माता का पूजा करने के बाद अन्न का सेवन करती हैं। हालांकि, संभव न होने पर फलाहार व्रत भी किया जा सकता है।
इस बार 5 शुभ योग में मनाई जाएगी अहोई अष्टमी, ऐसे में जानें तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व और तारों के निकलने का समय (Ahoi Ashtami 2024 Date Kab Hai, Time, Puja Muhurat)
