Happy Ahoi Ashtami 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है। ये व्रत हर मां अपने बच्चे के लिए रखती है और अहोई माता से प्रार्थना करती हैं वो हमेशा स्वस्थ, सुरक्षित और सुखी रहें। इस व्रत को रखने के पीछे अपने संतान की दीर्घायु होने की प्रार्थना छिपी होती है। ऐसे में हर मां को नमन करते हुए और हर बच्चे के लिए दुआओं से भरा ये शुभकामना संदेश आप शेयर कर सकते हैं।
इन संदेशों के साथ दें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
अहोई अष्टमी पर पढ़ें इस महान व्रत की कथा-
प्राचीन समय में एक साहुकार था, जिसके सात बेटे और सात बहुएं थी। साहुकार की एक बेटी भी थी जो दीपावली में ससुराल से मायके आई थी। दीपावली पर घर को लीपने के लिए सातों बहुएं मिट्टी लाने जंगल में गई तो ननद भी उनके साथ हो ली। साहुकार की बेटी जहां मिट्टी काट रही थी उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने साथ बेटों से साथ रहती थी। मिट्टी काटते हुए गलती से साहूकार की बेटी की खुरपी की चोट से स्याहू का एक बच्चा मर गया। स्याहू इस पर क्रोधित होकर बोली मैं तुम्हारी कोख बाधूंगी। स्याहू के वचन सुनकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभीयों से एक-एक कर विनती करती हैं कि वह उसके बदले अपनी कोख बंधवा लें। सबसे छोटी भाभी ननद के बदले अपनी कोख बंधवाने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद छोटी भाभी के जो भी बच्चे होते हैं वे सात दिन बाद मर जाते हैं। सात पुत्रों की इस प्रकार मृत्यु होने के बाद उसने पंडित को बुलवाकर इसका कारण पूछा। पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी।
सुरही सेवा से प्रसन्न होती है और उसे स्याहु के पास ले जाती है। रास्ते थक जाने पर दोनों आराम करने लगते हैं, अचानक साहुकार की छोटी बहू की नजर एक ओर जाती हैं, वह देखती है कि एक सांप गरूड़ पंखनी के बच्चे को डंसने जा रहा है और वह सांप को मार देती है। इतने में गरूड़ पंखनी वहां आ जाती है और खून बिखरा हुआ देखकर उसे लगता है कि छोटी बहु ने उसके बच्चे को मार दिया है इस पर वह छोटी बहू को चोंच मारना शुरू कर देती है...............
पूरी कथा के लिए पढ़ें-
जय अहोई मां, इस फोटो के साथ दें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

इस फोटो के साथ शेयर करें अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

मां का दुलारा तू सदा बना रहेगा
दिल का टुकड़ा तू हमेशा प्यारा रहेगा।
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं….
अहोई अष्टमी का दिन है कितना खास,पुत्रों के लिए होते हैं उपवास,माता सभी को रखें धनवानअहोई अष्टमी की बधाई!
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!
अपनों के साथ शेयर करें अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

मां अहोई का आशीर्वाद,आपके परिवार पर बनी रहे,मां अहोई की कृपा से,आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो!अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं!
अहोई माता का व्रत आता है हर बार,माता रखें खुला हमेशा अपना द्वार,और भर दें खुशियों से हमारा संसार,ताकि हर साल हम मनाते रहें अहोई माता का त्योहारशुभ अहोई अष्टमी
Happy Ahoi Ashtami Wishes 2024

अहोई का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाए खुशियां अपार,मां अहोई करे आपके घर सुख की बरसातशुभकामना हमारी करें स्वीकारहैप्पी अहोई अष्टमी
उम्र मोहताज नहीं मां के प्यार की
आपकी उम्र के हर पड़ाव में
हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा !
दीर्घायु भव….
अहोई अष्टमी 2024 की बधाई
आज अहोई-अष्टमी, दिन है कितना खासजिसमें पुत्रों के लिए, होते हैं उपवास,
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आज के दिन शेयर करें ये अहोई अष्टमी शुभकामना

जितने भी है जहां पर, उन्हीं के लाल हैं सारे,उनके ही इशारों पर चलते, ये चांद और सितारे।शुभ अहोई अष्टमी 2024
अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार,जीवन में लाए खुशियां आपार,मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात।अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं
करते है माता अहोई का व्रतहोगी आपके घर में बरकत,आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्यकरेंगे प्रणाम माता को मानकर आचार्य.Happy Ahoi Ashtami 2024
हैप्पी अहोई अष्टमी

हर मां और बच्चे को अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, शेयर करें ये फोटो और कोट्

अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

अहोई अष्टमी शुभकामनाएं संदेश, शेयर करें ये फोटो

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं।किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
दीर्घायु भव….
Happy Ahoi Ashtami 2024
मेरे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिएखुशियों की सौगात लाए,
यही आशीर्वाद है तेरे लिए मां के दिल से
Happy Ahoi Ashtami 2024
तू मेरी जान है, तू मेरा प्राण है,तेरे जन्मदिन पर ये दुआ है,खुदा करे तू हमेशा खुश रहे,तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे।
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं संदेश
मां का दुलारा तू सदा बना रहेगा
दिल का टुकड़ा तू हमेशा प्यारा रहेगा।
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं....
दादी नानी के किस्सों में राजा रानी का बसेरा था,उन खेल खिलौनों के आगे जन्नत का सुख भी अधुरा था,कितनी रंगीन वो दुनियां थी जब मैं मां का दुलारा था...
हर मां और बच्चे के रिश्ते को नमन...
Happy Ahoi Ashtami 2024
मां भगवान का ही एक रूप है इस दुनिया मेंमां ना होती दुनिया में तो हमारा जनम नहीं होता
अहोई अष्टमी 2024 पर व्रत रखने वाली हर मां को प्रणाम
तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा
अहोई अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे बाद भी इस दुनिया में, जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझे देखेगा, मेरा लाल कहेगा
यशस्वी भवः
अहोई अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की दुआओं का असर कभी कम नहीं होता
जो मां को खुश रखे उसे कोई गम नहीं होता
हैप्पी अहोई अष्टमी....
अहोई अष्टमी का व्रत में पानी और अनाज छोड़ने का नियम है। ऐसे में मां दिनभर पर व्रत करके शाम को तारों को अर्घ्य देकर और अहोई माता का पूजा करने के बाद अन्न का सेवन करती हैं। हालांकि, संभव न होने पर फलाहार व्रत भी किया जा सकता है।
इस बार 5 शुभ योग में मनाई जाएगी अहोई अष्टमी, ऐसे में जानें तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व और तारों के निकलने का समय (Ahoi Ashtami 2024 Date Kab Hai, Time, Puja Muhurat)