Republic Day 26 January 2025 Hindi Wishes Images, Messages: 26 जनवरी 1950 के दिन हमारा संविधान तैयार हुआ था। ऐसे में हम भारतवासी हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाते हैं। इस बार हमारा देश गणतंत्र के रूप में 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यानी इस बार हम अपना 76वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हर ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर कई देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को लोकतंत्र के इस महापर्व की ढेरों बधाइयां भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उनके मन में भी देशभक्ति की भावना जगा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ खास अंदाज में अपनों को दें 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं-

गणतंत्र दिवस पर शीश झुकाकर करें तिरंगे को सलाम,
जिसने दुनियाभर में बढ़ाया देशवासियों का अभिमान।76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है।76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से,
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू,
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू।76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसितां हमारा।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं