हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह तिथि 12 अप्रैल यानी शनिवार को पड़ रही है। ऐसे में इसी दिन हनुमान जी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी अपने बच्चे का नाम हनुमान जी के नाम पर रख सकते हैं।

दरअसल, बच्चों का नाम रखना काफी चैलेंजिंग होता है। ऐसे में आप बजरंगबली के इन नामों को अपने बेटे के नाम पर रख सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम हनुमान जी के नाम पर रखते हैं तो आपका बच्चा सहसी, बलशाली, विनम्र होगा। यहां देखें हनुमान जी के मोडर्न और यूनिक नामः

रुद्रवीर्य या रुद्वय

आप अपने बेटे का नाम रुद्रवीर्य या रुद्वय भी रख सकते हैं। भगवान हनुमान को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। यह नाम शंकर सुवन रूप से प्रेरित है। इसका अर्थ शिव का हृदय और साहसी होता है।

महाध्युत

महाध्युत एक संस्कृत शब्द है जो हनुमान जी के नामों में से एक है। इसका अर्थ है- जिसका तेज अथवा रूप इतना चमकदार हो कि वह प्रकाशमान हो जाए। हनुमान जी को महाध्युत इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि उनका तेज और प्रभा देवताओं को भी चमत्कृत कर देती थी।

अभ्यंत

हनुमान जी को अभ्यंत भी कहा जाता है। उन्हें निडरता का जीवंत स्वरूप माना जाता है। अभ्यंत नाम उसी साहस और शक्ति का प्रतीक है, जो हनुमान जी की सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक है।