Hanuman Jayanti Bhog 2025: पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसको लेकर देश के कई फेमस मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।
हनुमान जन्मोत्सव पर होता है भव्य पूजा का आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव के दिन कई जगहों पर भव्य पूजा का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंद का प्रसाद भी चढ़ाते हैं। ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी के असली वाले भक्त हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को क्या-क्या प्रसाद चढ़ा सकते हैं।
चिरौंजी और शुद्ध घी से बना बूंदी का लड्डू
अगर आप भी हनुमान जी के बड़े वाले भक्त हैं तो आप चिरौंजी और शुद्ध घी से बना बूंदी का लड्डू भोग में चढ़ा सकते हैं यह प्रसाद सबसे प्रिय प्रसादों में से एक है। खास कर इसको मंगलवार और शनिवार को चढ़ाया जाता है।
भुना हुआ चना और गुड़
बजरंगबली को भुना हुआ चना और गुड़ बेहद पसंद है। यह एक पारंपरिक प्रसाद है, जिसको काफी पवित्र माना जाता है। इसको हर कोई अर्पित कर सकता है और प्रसाद के रूप में ग्रहण भी कर सकता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। गुड़ और चना खाने से बॉडी में खून की कमी नहीं होती है। इसमें आयरन, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह हड्डियों को भी काफी मजबूत बनाता है।
सिंदूर और चमेली का तेल
हनुमान जी को प्रसाद के रूप में सिंदूर और चमेली का तेल कई जगहों पर चढ़ाया जाता है। इसका भी काफी महत्व है। इसको चढ़ाने के बाद बजरंगबली को लड्डू या गुड़-चना का भोग लगाया जाता है।
नारियल का है विशेष महत्व
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बजरंगबली को फोड़ा हुआ नारियल चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। वहीं, हनुमान जी को कई भोग में फल भी चढ़ाया जाता है। इसमें खास कर केला का काफी महत्व है। आगे पढ़िएः दिल्ली के इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुए थे ‘हनुमान’, 24 घंटे लगातार सुमिरा जाता प्रभु श्रीराम का नाम