Men’s Skincare: लड़कियां अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। वहीं लड़के इस मामले में थोड़ा आलसी होते हैं। लेकिन कई बार चेहरे पर काले घेरे, ब्लैक या व्हाइट हेड्स, पिंपल्स के निशान, झुर्रियां, प्रदूषण की वजह से स्किन डल नजर आने से परेशान होने लगते हैं।

ऐसे में बाजार में मिलनी वाली महंगी-महंगी क्रीम इस्तेमाल करने की बजाए आपको घरेलू चीजों से मास्क तैयार करके लगाने चाहिए। कॉलेज या ऑफिस में हैंडसम दिखने के लिए मर्दों को चेहरे पर कुछ चीजें जरूर अप्लाई करनी चाहिए। इससे आपका चेहरे पर गजब के बदलाव नजर आएंगे। साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

पुरुषों के लिए हल्दी फेस पैक

इस पैक को लगाने से त्वचा के रंग में आए बदलाव और धूप से होने वाली टैनिंग दूर होती है। साथ ही मृत त्वचा को हटती है। चेहरे को नमी मिलती है। हल्दी दाग-धब्बों और घावों के इलाज के लिए एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है।

पुरुषों के लिए हल्दी फेस पैक

सामग्री:

दही – 1 छोटा चम्मच

हल्दी – ¼ छोटा चम्मच

बेसन – 2 छोटे चम्मच

हल्दी फेस पैक बनाने की विधि:

स्टेप 1: एक चुटकी हल्दी, एक या दो बड़े चम्मच बेसन और एक छोटा चम्मच दही डालकर मिलाएं।

स्टेप 2: जब ये सब अच्छी तरह मिल जाए तो इस फेस पैक को लगाएं।

स्टेप 3: दस मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इस उपाय का प्रयोग हफ्ते में दो बार करें।

पुरुषों के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

अपनी त्वचा की रंगत निखारने, सन टैन हटाने व मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए यह फेस पैक पुरुष लगा सकते हैं। यह त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करने वाले सबसे प्रभावी प्राकृतिक उत्पादों में से एक है।

सामग्री:

दूध – 2 छोटे चम्मच

मुल्तानी मिट्टी – 2 छोटे चम्मच

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की विधि:

स्टेप 1: 1-2 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में लगभग 2-3 छोटे चम्मच दूध और मलाई मिलाएं।

स्टेप 2: पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।

स्टेप 3: इस मास्क को ठीक से काम करने में लगभग 10-15 मिनट लगेंगे।

स्टेप 4: इसे धोने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

पुरुषों के लिए चारकोल फेस पैक

चारकोल फेस मास्क पुरुषों की त्वचा के लिए अद्भुत काम कर सकता है। यह मृत त्वचा को हटाने से लेकर त्वचा की अशुद्धियों को गहराई से साफ करता है। ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने और त्वचा पर प्रदूषण के प्रभावों का का करता है।

सामग्री:

शहद – ½ छोटी चम्मच

पानी – 3 बड़े चम्मच

बेंटोनाइट क्ले – 2 छोटी चम्मच

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल – 2 बूंदें

एक्टिवेटेड चारकोल – ½ छोटी चम्मच

चारकोल फेस पैक बनाने की विधि:

स्टेप 1: एक बर्तन में पानी और एसेंशियल ऑयल (जैसे नींबू, टी ट्री या लैवेंडर ऑयल) मिलाएं।

स्टेप 2: पानी-तेल के मिश्रण में बेंटोनाइट क्ले भी होनी चाहिए। इसे थोड़ी देर के लिए सोखने दें।

स्टेप 3: कंटेनर में कच्चा शहद और एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर डालें। सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।

स्टेप 4: जब यह पेस्ट बन जाए, तो इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में धीरे से मलें।

स्टेप 5: मास्क को लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से धो लें।

स्टेप 6: अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा तैलीय है, तो हफ्ते में केवल दो से तीन बार इस्तेमाल करें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।