Half blouse designs: गर्मियों में साड़ी खूबसूरत कपड़ों में से एक है। ये खुला-खुला होता है और अगर आप सही से पहन लें तो आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। इसके अलावा सही कपड़े में साड़ी पहनना इसे और आसान बना देता है। लेकिन हर साड़ी की खूबसूरती इसके ब्लाउज से होती है और गर्मियों के लिए हाफ ब्लाउज पहनाना सबसे सही है। पर हाफ ब्लाउज में भी काफी सारे डिजाइन्स आते हैं जिसमें कि कॉलर डिजाइन के साथ बैकलेस ब्लाउज (trendy half saree blouse designs) के भी कई डिजाइन आते हैं। तो जानते हैं इन डिजाइन्स के बारे में विस्तार से।
गर्मियों में ट्रेंड कर रहे हैं ये-Half blouse designs
डीप बैकलेस हाफ ब्लाउज-Deep backless Half blouse
गर्मियों में आप बैकलेस हाफ ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये डीप बैकलेस हाफ ब्लाउज आप कॉटन के कपड़े में बनवाएं और किसी डार्क कलर का चुनाव करें। इससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा और आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। कॉटन की साड़ियों के साथ तो बहुत ट्रेंडी नजर आएगा।
बिना आस्तीन का ब्लाउज-Sleeveless blouse
बिना आस्तीन का ब्लाउज यानी स्लीवलेस ब्लाउज पहनना आपको काफी स्टालिश लुक दे सकता है। इसमें भी आप V डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। ये हर लड़की या महिला पर स्टाइलिश नजर आता है। इसके अलावा आप आगे से पान गले के डिजाइन में भी ब्लाउज बनवा सकती हैं।
हॉल्टर नेक हाफ ब्लाउज-Halter neck Half blouse
हॉल्टर नेक हाफ ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। ये ब्लाउज साड़ी लुक को थोड़ा अलग और खूबसूरत बना देता है। आप इसमें अलग-अलग कपड़े में बनवाकर पहन सकती हैं। इसे आप कॉटन और सिल्क की साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।
डोरी के साथ बैकलेस ब्लाउज-Backless blouse with Dori
डोरी के साथ आपको बैकलेस ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए। ये काफी हॉट और सेक्सी नजर आता है। इस तरह के ब्लाउज पर आप किसी भी प्रकार की साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप डोरी के साथ ही बो बैकलेस ब्लाउज (Backless Blouse with Knot) भी ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है और आप कभी भी इसे ट्राई कर सकती हैं।