नवंबर का महीना शुरू होते ही सर्द हवाएं जोर पकड़ लेती है। सर्द मौसम ना सिर्फ स्किन की परेशानियों को बढ़ाता है बल्कि ये मौसम हमारे बालों का भी दुश्मन है। इस मौसम में ठंडा तापमान, और इंडोर हीटिंग हमारी स्किन और बालों दोनों पर हानिकारक प्रभाव डालती है। सर्द हवाएं बालों से मॉइश्चर को छीन लेती हैं जिससे बालों में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती है। इस मौसम में बालों में ड्राईनेस, स्प्लिट एंड्स, ड्राई स्कैल्प और खुजली की परेशानी बेहद परेशान करती है। बालों में होने वाली ये परेशानियां बालों को डैमेज कर देती है। इस मौसम में बालों को ड्राई और डैमेज होने से बचाने के लिए बालों की देखभाल करना जरूरी है।
सर्दी में ठंड से बचने के लिए हम गर्म पानी से नहाते हैं और बालों को भी गर्म पानी से वॉश करते हैं। गर्म पानी बॉडी को सुकून देता है लेकिन स्किन और बालों की रंगत छीन लेता है। सर्दी में गर्म पानी से बाल वॉश करने से बालों में डैंड्रफ की परेशानी बढ़ जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। तेज गर्म पानी बालों का नैचुरल कलर भी डैमेज करने लगता है। इस मौसम में बालों की ये ज्यादातर परेशानियां गर्म पानी से होती है। अब सवाल ये उठता है कि बालों को वॉश करने के लिए किस तरह के पानी का इस्तेमाल करें कि बाल डैमेज नहीं हो।
सर्दी में किस पानी से करें हेयर वॉश:
सर्दी में ठंडे पानी से हेयर वॉश करना आसान काम नहीं है। ठंडा पानी सर्दी जुकाम और कई बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है। इस मौसम में हेयर वॉश करने के लिए या फिर नहाने के लिए गुनगुना पानी का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। गुनगुने पानी से हेयर वॉश करने से बाल फ्रिजी नहीं होते और ना ही बाल ड्राई होते हैं। अगर आप सर्दी में बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
सर्दी में बाल वॉश करते समय इन बातों का रखें ध्यान:
- इस मौसम में शैंपू को ज्यादा समय तक बालों पर नहीं लगाएं। इस मौसम में बालों में सीबम कम आता है इसलिए कम समय में शैंपू वॉश करने से भी बाल साफ हो जाते हैं।
- लम्बे समय तक बालों को वॉश करने से बालों का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है और बाल कमजोर हो जाते हैं।
- सर्दी में हर बार हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। याद रखें कि बालों में कम कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें। ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को पतला कर सकता है।