Hair grooming tips for male: समय के साथ पुरुषों के बाल खराब होने लगते हैं। ये खासकर देखरेख की कमी की वजह से भी होता है। दरअसल, बालों की देखभाल की कमी की वजह से बाल समय से पहले खराब होने लगते हैं और फिर झड़ जाते हैं। इसके अलावा बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं और कई बार कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ बातों का ख्याल रखें तो हेयर केयर से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही ये टिप्स आपके बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। पर उससे पहले जान लेते हैं पुरुषों के बाल कैसे खराब हो सकते हैं।
इन गलतियों के कारण पुरुषों के बाल हो जाते हैं खराब
बालों में तेल न लगाना
बालों में तेल लगाना बेहद जरूरी है खासकर कि इसका टैक्सचर सही रखने के लिए। तेल बालों के पोर्स को पोषण देते हैं, स्कैल्प में नमी को लॉक करते हैं, माइस्चराइज करते हैं और स्कैल्प को हाइड्रेट करके बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके अलावा ये तेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। पर लड़के बालों में तेल नहीं लगाते या फिर बहुत कम लगाते हैं जिससे बालों खराब होने लगते हैं।
- शैंपू न करना
शैंपू न करना बालों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। लड़के रोजाना सिर से नहाते हैं पर शैंपू नहीं करते। ऐसे में बालों में नमी और गंदगी जमा होने लगती है जिससे बालों का टैक्सचर खराब होने लगता है। साथ ही डैंड्रफ की समस्या होती है और बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि लड़के अपने बालों को समय-समय से शैंपू करते रहें।
हेयर जेल और वैक्स का इस्तेमाल
लड़के अपने बालों में हेयर जेल और वैक्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं और इससे स्कैल्प इंफेक्शन के साथ बालों का अपना टैक्सचर भी खराब होने लगता है। इससे फ्रिजी होकर खराब होने लगते हैं। ऐसी में पुरुषों को हेयर जेल और वैक्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।
ड्राई और सख्त बालों की केयर के लिए ये टिप्स हैं जरूरी
-हफ्ते में 2 दिन अपने बालों की ऑयलिंग जरूर करें।
-हफ्ते में 3 दिन या कम से कम दो बार शैंपू जरूर करें।
-बालों में कंडीशनर लगाएं।
-हफ्ते में 1 बार मेथी के दानों को पीसकर दही में मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
कुछ ही दिनों तक इसे फॉलो करने के बाद आपको अपने बालों में असर नजर आएगा। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और अपने खराब होते बालों को कंट्रोल करें ताकि इनका टैक्सचर सही हो।