Hair Care: बालों का गिरना और पतला होना एक आम समस्या बना हुआ है। लंबे समय तक कैसे उन्हें खूबसूरत बनाए रखा जाए, यह एक बड़ा सवाल है। अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया 64 साल की हैं लेकिन अभी भी उनके बाल काफी घने और खूबसूरत हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घने बालों की खूबसूरती को लेकर बात की है।

वॉग मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया कि उनके बाल हमेशा ही लंबे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के चलते कभी वक़्त नहीं मिला कि वो अपनी बालों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकें। डिंपल का कहना है कि जब भी उनके बाल छोटे हुए, उन्हें कभी पसंद नहीं आए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है मैंने एक बार अपने लंबे बालों को काट कर छोटा करवा लिया था लेकिन वो बेहद भयानक लग रहा था। आप ‘जांबाज़’ फिल्म में मेरा वो लुक देख सकते हैं। और जब मैं 40 की हुई तो मैंने एक बार सोचा कि बाल छोटे करवा लूं। न्यूयॉर्क के एक बड़े ही भव्य फ्रेंच सैलून में मैंने अपने बाल छोटे करवाए जिसके बाद मैं एक बकरी की दिखने लगी। मेरे बालों के पास खुद का ही एक दिमाग है। मैं इनके साथ अगर कुछ नया ट्राई करूं तो ये मना कर देते हैं।’

डिंपल कपाड़िया ने ये भी बताया कि बालों में अच्छी तरह तेल लगाने से उन्हें क्या फायदा हुआ है। अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब वो स्कूल जाती थीं तो अपने बालों में अच्छे से तेल लगाकर दो चोटियां बना लेतीं थीं। वो बोलीं, ‘बालों में तेल लगाने की मेरी आदत बचपन से ही रही है। मेरे बाल काफी रूखे, घने और मोटे रहे हैं तो तेल लगाने से मुझे काफी मदद मिली। बिना प्रोफेशनल स्टाइलिंग के अब मेरे बाल इतने चमकदार नहीं लगते।’

डिंपल कपाड़िया ने यह भी बताया कि एक बार उन्होंने बियर को कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया, ‘मैं लंदन में थी। सागर की शूट के लिए अचानक मुझे मुंबई वापस आना पड़ा। अचानक से तेज़ गर्मी और उमस के कारण मेरे बाल बुरी तरह उलझ गए और मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करूं। बियर एक बेहतरीन कंडीशनर है। जैकी श्रॉफ के साथ ‘राम लखन के गाने ‘तेरा नाम लिया’ में मैंने बियर को कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया था। गाना तो हिट हुआ ही, मेरे बालों की भी खूब बातें हुईं।‘