कर्ली बालों की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं होता। स्ट्रेट बालों के मुकाबले कर्ली यानी घुंघराले बालों का हेयरस्टाइल बनाने से लेकर उन्हें समेटने में काफी दिक्कतें आती हैं। घुंघराले बालों वाली महिलाएं अपने बालों को मुलायम बनाने के लिए महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, घरेलु उपायों के जरिए भी घुंघराले बालों को मुलायम और चमकदार बानाया जा सकता है।
खास बात तो ये है कि घर में बनें यह हेयर मास्क बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते। साथ ही इनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता।
-एलोवेरा जैल और नारियल तेल: एलोवेरा जैल बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने में कारगर हैं। वहीं, नारियल तेल बालों को मुलायम बनाने का काम करता है। एलोवेरा जैल और नारियल के तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा जैल में पांच चम्मच नारियल का तेल मिला लें। फिर इस मिश्रण को जड़ों से टिप तक अपने बालों में लगाएं। इस मिश्रण का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से आपके घुंघराले बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं।
-साबूदाना और दही: साबूदाने में मौजूद स्टार्च बालों की चमक को बढ़ाने में कारगर है। तो वहीं दही बालों को जरूरी पोषक तत्व देती है। इसके लिए चार चम्मच साबूदाने का पाउडर बनाकर कुछ समय के लिए उसे गैस पर पकाएं। फिर इसमें दो चम्मच दही और तीन चम्मच एलोवेरा जैल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। करीब एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ने के बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
-शहद और केला: बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में केला काफी फायदेमंद है। इसके लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से केले लें और उन्हें काट लें। फिर इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं और करीब चार चम्मच साबूदाना पाउडर मिलाएं।
हालांकि, साबूदाना इस मिश्रण में मिलाने से पहले उसे कुछ देर के लिए पानी में भिगोना ना भूलें। फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालों में लगाकर मसाज करें। ध्यान रखें कि बालों में तेल ना लगा हो। इससे आपके बाल मजूबत और मुलायम बनते हैं। साथ ही यह हेयर मास्क बालों को जरूरी पोषण भी देता है।