बालों में रूसी बहुत ही आम समस्या बन गई है। सर्दियों में यह समस्या बढ़ जाती है। डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल यानी बाल झड़ने की समस्या तो हो ही सकती है, दूसरी कई समस्याएं भी हो सकती हैं। लोग रूसी से निजात पाने के लिए तमाम कॉस्मेटिक्स आदि का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार इसका भी नकारात्मक असर दिखता है।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ धनंजय चवन कहते हैं कि डैंड्रफ और बालों का झड़ना दो अलग-अलग चीजें हैं। ये दोनों एक टाइम पर एक साथ हो सकते हैं और कभी-कभी डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल हो सकता है। लेकिन रूसी 100 प्रतिशत हेयर फॉल की वजह बने यह कभी नहीं हो सकता।
आखिर क्यों हो जाता है बालों में डैंड्रफ?
डॉ धनंजय समझाते हुए कहते हैं कि हमारी त्वचा नीचे से तैयार होती है, ऊपर आती है फिर डेड होकर निकल जाती है। ये प्रक्रिया चार हफ्तों की रहती है। जिसमें स्किन सेल नई परत बनाती है। वह परत एक महीने के बाद मर जाती है और निकल जाती है। यही प्रक्रिया हमारी सिर की त्वचा भी करती है। जब हम नहाते हैं या फेस वॉश करते हैं तब त्वचा की डेड सेल निकल जाती है और हमें पता भी नहीं चलता। लेकिन सिर में बालों की वजह से डेड सेल्स अच्छे से निकल नहीं पाते हैं। हमारे सिर में ऑयल बनाने वाला ग्रंथि अधिक ऑयल बनाता है, जिससे डेड सेल, ऑयल और हवा में मौजूद गंदगी मिल कर डैंड्रफ बनाती हैं।
डैंड्रफ और हेयर फॉल के बीच संबंध: अगर डेड स्किन सेल, सिर में मौजूद सिबेशस ग्लैंड (सिबेशस ग्लैंड द्वारा सिर की परत में ऑयल निकलता है) और प्रदूषण जब एक जगह जमा हो जाते हैं और शैंपू इन्हें ठीक से साफ नहीं कर पाता तब फंगल इन्फेक्शन होने लगता है। इस परिस्थिति में रूसी, लालीपन, खुजली की समस्या अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। अधिक डैंड्रफ डर्मेटाइटिस, सेबोरेहिक डर्मेटाइटिस और फंगल इन्फेक्शन इत्यादि जैसी समस्याएं पैदा करता है। अगर आपके बाल पहले से झड़ रहे हैं, तब इन समस्याओं के चलते अधिक बाल टूटेंगे।