Bottle Gourd Hair Mask: सर्दी के मौसम में मार्केट में कई तरह की सब्जियां मिलती हैं, जिसको खाने से हेल्थ काफी बेहतर होता है। इस मौसम में लौकी भी बड़े पैमाने पर मार्केट में बिकती है, जिसको खाने से कई तरह का फायदा भी होता है। लौकी में पानी की मात्रा अधिक और कैलोरी की मात्रा कम होती है, वजन को नियंत्रित करता है और पाचन को भी बेहतर करता है।

बालों के लिए लाभदायक है लौकी

क्या आपको पता है लौकी बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। जी हां, लौकी बालों को सही से पोषण देता है और इसको आसानी से उपयोग भी किया जा सकता है। लौकी में कई पौष्टिक गुण होते हैं, जो बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत करते हैं और इसका ग्रोथ बढ़ाते हैं। लौकी बालों से डैंड्रफ भी हटाने में सहायक होता है। आज इस लेख में हम आपको हेयर मास्क बनाने के बारे में बताएंगे, जिसको आप आसानी से हर रोज उपयोग कर सकते हैं।  

बालों में लगाएं लौकी का रस

बालों में आप लौकी का रस आप आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक ताजा लौकी लें और इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसको ब्लेंडर में डालकर रस निकाल लें और इस रस को अपने स्कैल्प पर लगाएं और अपने हाथों से हल्के से मसाज करें। इस रस को अपने अपने बालों में करीब 30 मिनट तक रहने दें। इसके बाद आप शैम्पू से इसको धूल लें। बालों में लौकी का रस लगाने से यह बालों को पोषण मिलता है और बालों को मजबूत बनाता है।

घर पर बनाएं लौकी-आंवला का पैक

आप घर पर ही लौकी और आंवले के पैक को बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले लौकी के रस को दो से तीन चम्मच लें और दो चम्मच आंवले का पाउडर लें। अब इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और करीब आधे घंटे तक रहने दें। कुछ समय के बाद आप इसको ठंडे पानी से धो लें। इसका उपयोग करने से बालों से डैंड्रफ हट जाता है। आगे पढ़िए- विटामिन ई कैप्सूल के क्या हैं फायदा और नुकसान?