आज के समय में सफेद बालों से हर कोई परेशान है। कम उम्र में ही बाल सफेद होकर टूटने लगते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बालों के सफेद होने का कारण अनहेल्दी खाना, खराब लाइफस्टाइल और तनाव हो सकता है। हालांकि, इसके अलावा अनुवांशिकता, हार्मोंस असंतुलन, दवाओं के साइड इफेक्ट और रोजाना शैंपू के कारण भी बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं।
अपने बालों को काला करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें भरपूर मात्रा में केमिकल्स होते हैं। इनका ज्यादा इस्तेमाल स्कल को भी खराब कर सकता है। हालांकि, केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह आप अपने बालों को काला करने के लिए घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं।
बाल काले करने के घरेलू उपाय:
मेहंदी में कढ़ी पत्ते और तिल के तेल का करें इस्तेमाल: बालों को काला करने के लिए अक्सर घर में महिलाएं मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि, मेहंदी में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता। साथ ही यह प्राकृतिक तरीके से बालों को काला कर उन्हें खूबसूरत बनाती है। हालांकि, अगर आप मेहंदी में कढ़ी पत्ते और तिल के तेल को डालकर इसका इस्तेमाल करें, तो यह बालों को काला करने के साथ ही उन्हें मजबूती भी देता है।
इसके लिए तिल के तेल में कढ़ी पत्ता डालकर उसे उबाल लें। फिर इस मिक्सचर को एक-दो दिनों तक रखें। तीसरे दिन मेहंदी में इस मिक्सचर को डालकर अपने बालों में लगाएं। सूखने के बाद शिकाकाई शैंपू से इसे धो लें।
कॉफी पाउडर के साथ मेहंदी: अपने बालों को भूरा रंग देने के लिए लोग मेहंदी में कॉफी पाउडर को डालकर भी उसका इस्तेमाल करते हैं। इससे आपके बालों को ब्राउन रंग मिलता है।
कपूर के तेल और मेहंदी करते हैं बालों की जड़ को मजबूत: इसके लिए एक लोहे के बर्तन में कपूर का तेल गर्म कर लें। फिर उसे मेहंदी में मिला दें। मेहंदी को दो दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद तीसरे दिन इस मिक्सचर को अपने बालों में लगा लें। हालांकि, इसको गाढ़ा करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ बालों का रंग काला होगा बल्कि बालों की जड़ भी मजबूत होगी।