आज की तनाव भरी जिंदगी में लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होकर झड़ने शुरू हो जाते हैं। कुछ लोग तो कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। बालों से संबंधित जो समस्याएं पहले 30 से 35 साल के बाद शुरू होती थी। अब वह युवाओं को होनी शुरू हो गई हैं। अपने बालों को पहले जैसे चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर लोग महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, प्राकृतिक तरीकों से भी आप अपने बालों को मुलायम, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए मेहंदी काफी कारगर है। मेहंदी का इस्तेमाल हजारों वर्षों से भारत में किया जा रहा है। देशभर में सदियों से महिलाएं अपने बालों में मेहंदी लगा रही हैं। नेचुरल तरीके से बालों को कलर करने के अलावा मेहंदी उन्हें पोषण भी देती है। मेहंदी का आप कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं।

मेहंदी में अंडा और नींबू मिलाकर लगाने से वह मजबूत होते हैं। यह उपाय आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है, साथ ही डैंड्रफ को भी खत्म करता है। मेहंदी की तासिर ठंडी होती है, यह आपके सिर को ठंडक देने में कारगर है।

-बालों को डैमेज से बचाए: मेहंदी में मौजूद पोषक तत्व बालों को डैमेज से बचाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, प्रोटीन, विटामिन ई समेत कई तरह के खनिज मौजूद होते हैं। यह दो मुंहे बाल और ड्राईनेस की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है।

-बालों को सफेद होने से रोके: मेहंदी में मौजूद नेचुरल डाई एजेंट बालों को सफेद होने से रोकते हैं। यह बालों को भूरा बनाती है।

-रूसी को खत्म करने में है कारगर: मेहंदी में मौजूद एंटी-फंगल और माइक्रोबियल गुण डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में कारगर है। मेहंदी का इस्तेमाल करने से रूसी की समस्या ठीक हो सकती है।

-तेल स्त्राव को करे कंट्रोल: मेहंदी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त तेल को भी खत्म किया जा सकता है। जिसके कारण खुजली और बाल झड़ने की समस्या खत्म होती है। बता दें, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण सिर में अतिरिक्त तेल इक्ट्ठा हो जाता है, जिसे हटाने के लिए मेहंदी कारगर है।