Hack for ants: आजकल घरों में चींटियां बहुत निकल आई हैं। हर कोई इनसे परेशान हैं। बात चाहे लाल चींटी की करें या काली चींटियों की मौका पाते ही ये रोटी से लेकर पौधे तक हर एक चीज में देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में चींटियों से परेशान न हो और इन उपायों को अपनाएं। दरअसल, ये इतने कारगर हैं कि एक बार जो चींटियां गई तो दोबारा इनकी गंध को दूर से पहचान लेंगी और लौटेंगी नहीं। तो आइए जाते हैं कौन से हैं ये उपाय (how to stop ants from coming in the house naturally)

लौटकर फिर नहीं आएंगी चींटियां बस कर लें ये 3 उपाय-How to get rid of ants in the house quickly

सिरके का स्प्रे करें

चींटियों से अगर आप परेशान हैं तो आपको उन जगहों पर सिरके का स्प्रे करना चाहिए जहां से चींटियां आपके घर में आती हैं। इसके अलावा रोटी के बर्तन के आस-पास भी सिरके का स्प्रे करें। इसके लिए 50 प्रतिशत पानी में, 50 प्रतिशत सिरका मिला लें। इसे घर के आस-पास स्प्रे करें। ऐसा करना चींटी भगाने में मददगार है। दरअसल, सिरके की तेज गंध चींटियों को भगा देती है और फिर वो लौटकर नहीं आतीं।

खट्टे फलों के छिलकों का डस्ट बनाएं

आपको करना ये है कि नीबू और संतरे आदि के छिलकों को बचाकर सुखा लें। सूखे छिलकों को फूड प्रोसेसर या ग्राइंडर में रखें और उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। उन जगहों पर छिलकों का पाउडर छिड़कें जहां चींटियां घर में प्रवेश करती हैं। ऐसा करने से चींटियां आपके घर से दूर ही रहेंगी।

चीनी और बोरेक्स पाउडर का पेस्ट बना लें

बोरेक्स चींटियों के लिए काफी जहरीला होता है और चींटियां इससे मर जाती हैं। यह किराना दुकानों में उपलब्ध होता है। तो आपको करना ये है कि थोड़ा बोरेक्स पाउजर लें और इसमें चीनी और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे कांच के जार या किसी अन्य कंटेनर में रखें। चींटियां इस मीठे पेस्ट से आकर्षित होती हैं, जिसे वे चींटियों की रानी के पास ले जाएंगी। यह पूरी चींटी कॉलोनी को नष्ट कर सकता है।

तो, इन तरीकों से आप अपने घर से चींटियों को भगा सकते हैं। तो इस मौसम में आपके घर में भी चींटियां आ रही हैं तो इन बातों का ख्याल रखें और इन उपायों को आजमाकर देखें।