How to grow mango tree fast: इन दिनों बाजार में हर तरफ आम ही आम नजर आ रहे हैं। आम ऐसा फल है जिसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी खाना पसंद करते हैं। इससे कोई मैंगो शेक बनाकर पीता है तो किसी को यूं ही ये फल खाने में स्वाद लगता है। अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो आपके बगीचे में फलदार वृक्ष जैसे आम, पपीता, अमरूद जरूर होने चाहिए। अगर आप आम खाने के बाद उसकी गुठली को यूं ही फेंक देते हैं तो जरा रूकिए। यहां हम आपको घर पर गमले में आम की गुठली से आम का पौधा तैयार करने के प्रोसिस के बारे में बताने जा रहे हैं। आम का पौधा बड़ा होने पर आप इसे बड़े गमले, टेरेस गार्डन या बगीचे में शिफ्ट कर सकते हैं।
गुठली से कैसे लगाएं आम का पेड़?
आम की गुठली से आम का पेड़ लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसे अंकुरित करना होगा। इसके लिए आपको एक कंटेनर, नारियल की जटाएं, गुठली आदि की जरूरत होगी। सबसे पहले आम की गुठली को अच्छे से साफ कर लें। फिर सावधानी पूर्वक इसके खोले को काटें। इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान उसके अंदर के बीज को कोई नुकसान न पहुंचे।
गुठली से बीज निकालकर ऐसे करें अंकुरित
गुठली से बीज निकालकर इसे साफ करें। पतली भूरी परत को छीलें। नारियल की जटाएं एक कंटेनर में डालें। फिर इसमें गुठली से निकाला बीज डाल दें। कंटेनर के ढक्कन को बंद करके इसे छांव में रख दें। जब आपको लगे कि नारियल की जटाएं सूख रहीं हैं तो इसमें हल्का-हल्का पानी डालते रहें। कुछ दिनों में बीज में से जड़ें निकालन शुरू हो जाएंगी।
बीज से कैसे उगाएं आम का पौधा?
जब बीज से जड़ें और डंठल निकलने शुरू हो जाएं तो समझ लीजिए आपका बीज अब पौधे में रोपे जाने के लिए तैयार है। अब एक गमले में मिट्टी लें। इसमें ऑर्गेनिक खाद मिलाएं। फिर बीज को अच्छी तरह से इसमें करीब 2 इंच गहरा गाढ़ दें। छांव में रखें। समय-समय पर जरूरत अनुसार पानी डालते रहें। कुछ ही दिनों में आम के पौधे में से पत्ते आना शुरू हो जाएंगे। बड़ा होने पर आप इसे किसी बड़े गमले या बगीचे में शिफ्ट करें। आप आप के छिलकों का इस्तेमाल खाद के तौर पर भी कर सकते हैं। आम के पौधे को बड़ा होकर पेड़ बनने और फल देने में करीब 4 से 8 साल लग सकते हैं।