Happy Guru Nanak Jayanti Gurpurab 2025: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2025) मनाई जाती है। इस खास तिथि पर सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्म तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था, जो अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है।

गुरु नानक जयंती को गुरुपुरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस साल गुरु नानक जयंती 5 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी कुछ खास संदेश भेजकर गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

गुरु नानक जयंती गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी: Guru Nanak Jayanti Gurpurab Wishes in Hindi

इक ओंकार सतनाम
करता पुरख अकाल मूरत
अजूनी सभम
गुरु परसाद जप आड़ सच जुगाड़ सच
है भी सच नानक होसे भी सच
सोचे सोच न हो वे
जो सोची लाख वार
छुपे छुप न होवै
गुरु नानक जयंती गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु नानक जी के उपदेशों से जग में फैली रौशनी,
हर मन में बस जाए उनकी दिव्य भक्ति ज्योति,
सच्चाई, प्रेम और सेवा का दें हमको संदेश
गुरु नानक जी हार्दिक शुभकामाएं!

गुरु नानक जी का नाम सदा लेता रहे संसार,
उनकी कृपा से मिटे हर अंधकार,
आपके जीवन में भी आए उजियारा,
गुरुपर्व मुबारक हो प्यारा-प्यारा।
हैप्पी गुरु नानक जयंती

सच्ची राह दिखाने वाले गुरु नानक देव जी को नमन,
उनके उपदेश हैं अमृत, हैं जीवन का धन,
उनकी कृपा से जीवन में आए उजाला,
गुरुपर्व पर मिले सबको खुशियों का प्याला।
गुरु नानक जयंती की बधाई!

गुरु नानक जी के चरणों में श्रद्धा का दीप जलाएं,
उनकी बताई राह पर चलकर जीवन सफल बनाएं,
हर मन में बसें प्रेम, सच्चाई और दया,
गुरुपर्व की आपको हार्दिक शुभकामना।

गुरु नानक जी का प्रकाश करे हर दिशा उज्जवल,
उनके वचनों से जीवन हो सफल,
आपके घर में सदा सुख-शांति का वास,
गुरुपर्व पर मिले खुशियों का अहसास।
आप सभी को गुरुनानक जयंती की हार्दिक बधाई इन हिंदी

गुरु का संदेश है- सच्चा प्रेम ही पूजा है,
निस्वार्थ सेवा ही सच्ची दूजा है,
इस पावन दिन पर करें अच्छे कर्मों की शुरुआत,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं अपार।

गुरु नानक देव जी के उपदेश हमें राह दिखाते हैं,
सच्चाई और सेवा का पाठ सिखाते हैं,
उनके आशीर्वाद से जीवन हो उजियारा,
गुरुपर्व की शुभकामना हर प्यारे को दो दुबारा।
हैप्पी गुरुपर्व 2025

प्रेम, दया और सेवा का संदेश जो दिया,
गुरु नानक जी ने हमें जीने का सही अर्थ सिखा दिया,
उनकी कृपा से भर जाए जीवन रंगों में,
गुरुपर्व की बधाई दें सब जन संगों में।

सतनाम का पाठ गूंजे हर आंगन में,
शांति और प्रेम हो हर जीवन में,
गुरु नानक जी की कृपा से हो सबका कल्याण,
गुरुपर्व की शुभकामनाएं अपार।

गुरु नानक जी का प्रकाश फैले हर ओर,
हर मन में जागे सच्चे कर्मों का शोर,
उनके उपदेशों पर चले यह संसार,
गुरुपर्व की बधाई बारंबार।

नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला,
यही संदेश रहे हर दिल में सदा,
गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद मिले अपार,
गुरुपर्व पर खुशियां हों बारंबार।

सच्चे गुरु की याद में मनाए यह पर्व महान,
उनकी राह पर चलें सारा जहान,
प्रेम, सत्य और भक्ति हो जीवन का आधार,
गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं अपार।

गुरु नानक जी का आशीष बना रहे सदा,
उनके नाम से मिटे हर विपदा,
हर घर में हो प्रेम का दीप जले,
गुरुपर्व पर सबका जीवन खिले।

सतगुरु के वचनों में है सच्चाई का सार,
उनके आशीष से कट जाए हर अंधकार,
गुरु नानक देव जी की जयंती मनाएं हर्षोल्लास से,
भर जाए जीवन प्रेम और उल्लास से।

गुरु नानक देव जी का प्रकाश फैले हर दिल में,
उनकी सीख बस जाए हर कर्म में,
सच्चाई, प्रेम और करुणा का संदेश रहे,
गुरुपर्व की खुशियां सदा संग रहे।

गुरु का ज्ञान है अमृत समान,
जो पी ले वो पाए जीवन महान,
इस पावन अवसर पर यही संदेश,
गुरुपर्व लाए आपके जीवन में विशेष।

गुरु नानक जी के वचनों का करें हम सम्मान,
उनकी राह पर चलें पूरे ईमान,
जीवन में भरें सच्चाई और दया,
गुरुपर्व पर मिले खुशियों की माया।

गुरु नानक देव जी की कृपा बनी रहे सदा,
उनके नाम से जीवन में आए सदा खिला-पना,
प्रेम, सेवा और श्रद्धा का हो विस्तार,
गुरुपर्व की शुभकामनाएं बारंबार।

गुरु नानक जी के आशीर्वाद से मिटे हर दुख-दर्द,
उनके नाम से हो जीवन में नवोदय का पर्व,
आपका हर दिन हो मंगलमय,
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु नानक देव जी ने दिखाया सच्चाई का मार्ग,
उनकी वाणी में छिपा है जीवन का सार,
उनकी कृपा से जगमगाए आपका संसार,
गुरुपर्व मुबारक हो बारंबार