Rose-Marigold Gardening Tips: बागबानी के शौकीनों के लिए सर्दियों का मौसम परफेक्ट होता है। इस मौसम में कई तरह के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। इन सभी में गुलाब की तो बात ही निराली है। वहीं गेंदे के फूल को पूजा समेत साज-सजावट में इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपके यहां भी गुलाब या गेंदे का पौधा लगा है लेकिन उसमें नई कलियां या फूल नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको माली के बताए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में आपके बहुत काम आएंगे। गुच्छेदार और बड़े फूल पाने के लिए आपको बस कुछ चीजों को मिट्टी में मिलाना होगा।

सरसों की खली

अगर आपके गुलाब या गेंदे के पौधे में पत्तियां तो नई आ रही हैं लेकिन फूलों की कलियां नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप सरसों की खली डाल सकते हैं। इसका घोल बनाकर मिट्टी में मिलाएं। इससे कुछ ही दिनों में नई कलियां नजर आने लगेंगी। पौधे में नई कली न आने या ग्रोथ रूकने की वजह मिट्टी में फास्फोरस, पोटाश या फिर नाइट्रोजन की कमी होती है। सरसो की खली में यह सभी चीजें होती हैं, जिससे आपको नई कलियां लाने में मदद मिलेगी।

केले के सूखे छिलकों का पाउडर

गुलाब और गेंदे के पौधों पर गुच्छेदार और बड़े फूल पाने के लिए आप उसमें केले के सूखे छिलकों का पाउडर डाल सकते हैं। इसके साथ ही आप उसमें ताजे केले के छिलकों से तैयार खाद भी मिला सकते हैं। इसके लिए छिलकों को पानी में 2 से 3 दिन के लिए डाल दें। फिर इसे मिट्टी में मिला दें।

नीम की खली

कई बार गुलाब या गेंदे के पौधों पर फूल इसलिए नहीं आते हैं क्योंकि उनकी जड़ों में फंगस, बैक्टीरिया या फिर कीड़े हो जाते हैं। इनसे बचाव के लिए आप पौधे में नीम की खली डाल सकते हैं। यह नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है। जड़ें सेफ रहती हैं और पौधा अपनी सारी एनर्जी तेजी से फूल निकालने में लगा देता है।