Rose Gardening Tips: गुलाब के फूल न केवल देखने में बल्कि सुगंध में भी लाजवाब होते हैं। इन्हें देखते ही मन खुश हो जाता है। अक्सर लोग घरों में बालकनी, गार्डन या छत पर इनके पौधे लगाते हैं। कई बार लोग एक समस्या से परेशान रहते हैं कि उनका पौधा तो दिखने में हरा-भरा नजर आता है लेकिन उसमें फूल नहीं निकलते हैं। लंबाई बढ़ने के बाद भी पौधे में कलियां नहीं निकलती हैं। या फिर फूल बहुत छोटे और पत्तियां काफी कम होती हैं। ऐसे में आप माली के बताएं 5 टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे न केवल आपके पौधे में भर-भरकर नई कलियां आएंगी बल्कि पौधे में गुच्छेदार और बड़े फूल भी आएंगे।
मिट्टी पर दें ध्यान
आपका गुलाब का पौधा ग्रोथ नहीं कर रहा है या फिर उसमें नई कलियां नहीं आ रही हैं तो आपको उसकी मिट्टी पर ध्यान देना चाहिए। मिट्टी का pH लेवल 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए। पौधे की मिट्टी को ढीला और हवादार रखने के लिए नियमित रूप से निराई-गुड़ाई करें।
धूप है जरूरी
गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए। ऐसा न होने पर उसकी ग्रोथ पर असर पड़ता है। इससे भी पौधे में कम फूल या छोटे फूल आने लगते हैं। पौधे को हवादार जगह पर लगाएं। ताकि पर्याप्त धूप मिले।
जरूरत के हिसाब से दें पानी
मौसम बदल रहा है ऐसे में पौधे को जरूरत के हिसाब से पानी दें। बहुत ज्यादा पानी डालने से भी उसकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। सर्दियों में उसकी पत्तियों पर पानी न डालें। कोशिश करें कि पानी इस तरह से दिया जाए कि उसकी जड़ों में पानी जाए न कि पत्तों पर।
गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें
पौधे की ग्रोथ के लिए आपको महीने में कम से कम एक बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालनी चाहिए। इससे पौधे में नई कलियां आने में मदद मिलती है। साथ ही पौधे को पोषक तत्व भी मिलते हैं। फूल आने के समय पोटाश वाले फर्टिलाइजर देना फायदेमंद होता है।
नीम के तेल से होगा कीटों से बचाव
पौधे को कीट और बीमारी से बचाने के लिए आप उसमें नीम का तेल डाल सकते हैं। इससे पत्तियां खराब नहीं होंगी। बीमारी नहीं लगेगी और पौधा हेल्दी रहेगा। अगर कहीं कीट लगा दिखाई दे तो उस हिस्से को तुरंत काटकर अलग कर दें।
