पपीता स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद फल माना जाता है। इसमें फाइबर, विटामिन A, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। पपीते के सेवन से पाचन बेहतर रहता है, साथ ही यह इम्युनिटी को मजबूत करने में भी काफी मददगार होता है। यही कारण है कि पपीते को डेली डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है।

वहीं, अधिकतर लोग पपीता बाजार से खरीदकर लाते हैं। हालांकि, कई बार ताजा पपीता मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में आप इसके पौधे को आसानी से घर पर ही लगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पपीते को आसानी से उगा सकते हैं।

पौधे के लिए बीज करें तैयार

पपीते के पौधे के लिए सबसे पहले बीजों को तैयार करना जरूरी होता है। इसके लिए पके हुए पपीते से बीज निकालें और उन्हें पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे बीजों पर लगी चिपचिपी परत हट जाएगी। अब उन्हें छांव में सुखा लें। आप चाहें तो पपीते का पौधा पास की नर्सरी से खरीदकर भी ला सकते हैं।

कहां लगाएं पपीते का पौधा

पपीते के पौधे को वैसे तो सीधे जमीन में लगाना बेहतर होता है, लेकिन आप इसे बड़े गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। अगर आप गमले में इसे उगाना चाहते हैं, तो 24-30 इंच का गहरा और चौड़ा गमला लें। वहीं, अगर आप इसे सीधे जमीन में लगा रहे हैं, तो ऐसी जगह चुनें जहां भरपूर धूप आती हो और मिट्टी उपजाऊ हो। अब मिट्टी में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और थोड़ी-सी रेत मिलाकर गमले में डालें।

गमले में कैसे लगाएं पपीते का बीज

अगर आप गमले में पपीते को लगा रहे हैं, तो इसमें तीन से चार ही बीज डालें। हालांकि, बीज डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि बीज मिट्टी में ज्यादा नीचे न रहें। बीज लगाने के बाद मिट्टी पर ऊपर से पानी का छिड़काव करें। करीब 10 से 15 दिनों में बीज अंकुरित होने लगते हैं। जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं, तो उनमें से सबसे मजबूत पौधे को छोड़कर बाकी निकाल दें।

कब आएगा फल?

पपीते के पौधे को हर रोज करीब 5-6 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है। साथ ही इसमें नियमित रूप से पानी भी डालना होता है। आप हर 20 दिनों में इसमें जैविक खाद डाल सकते हैं। इस तरह नियमित देखभाल से पपीते का पौधा 6 से 8 महीनों में फल देना शुरू कर देता है।