गुड़हल अपने खूबसूरत लाल, सफेद और पीले फूलों के लिए जाना जाता है। इसे लगाने से बगीचे की शोभा तो बढ़ती ही है। इसके फूलों का उपयोग पूजा के साथ-साथ फेस पैक बनाने के लिए भी किया जाता है। आप इसे अपने घर की बालकनी या फिर छत पर भी आसानी से लगा सकते हैं।

गमले का करें चयन

गुड़हल का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गमले का चयन करें। इसके लिए गहरा और चौड़ा गमला बेस्ट होता है। इससे इसकी जड़ों का सही से फैलाव होता है। वहीं, गमले से एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए एक छोटा छेद कर दें।

मिट्टी करें तैयार

गुड़हल के पौधे को लगाने के लिए अब आप गमले में मिट्टी डालें। हालांकि, इस मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप रेत, किचन कम्पोस्ट या गोबर की खाद भी मिला सकते हैं। अब आप इसमें गुड़हल का पौधा किसी नर्सरी से खरीदकर लगा सकते हैं।

गुड़हल के पौधे की करें केयर

गुड़हल के पौधे को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है। आप इसमें हर रोज पानी डाल सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इसमें पानी का जमाव न हो। गुड़हल के पौधे को अधिक धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे बालकनी या फिर छत पर भी रख सकते हैं।

गुड़हल के पौधे में हर 2–3 महीने में फर्टिलाइजर जरूर डालें। आप इसमें नीम की खाद भी डाल सकते हैं। वैसे तो गुड़हल का पौधा मार्केट में सामान्य तौर पर मिल जाता है, लेकिन उस पर लाल फूल ही खिलते हैं। हालांकि, अगर आप कई तरह के रंग वाले गुड़हल के पौधे लगाना चाहते हैं, तो आप मार्केट से लाल के साथ-साथ सफेद और पीले रंग के फूल खिलने वाले पौधे खरीदकर लगा सकते हैं।