Men’s Grooming Tips: महिलाएं जिस तरह से अपना ख्याल रखती हैं, उस तरह पुरुष अपना केयर नहीं करते हैं। महिलाएं स्किन केयर से लेकर बालों के केयर करने तक अपना बखूबी ख्याल रखती हैं। हालांकि, पुरुष इस मामले में बिल्कुल ही उल्टे होते हैं। उन्हें न कपड़े पहनने का सलीका होता है और न ही बालों को सही तरह से केयर करने का। लड़को से तो स्किन केयर की उम्मीद तो छोड़ ही दीजिए।
वहीं, कई पुरुष तो ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहते हैं। हालांकि, वह यह नहीं समझ पाते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे करें। अगर आप भी अपनी ग्रूमिंग के लिए टिप्स की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको इस लेख में मेन्स ग्रूमिंग टिप्स के बारे में बताएंगे।
स्टाइलिश हेयरकट से करें शुरुआत
अगर आप अपने ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहते हैं तो आप इसकी शुरुआत स्टाइलिश हेयरकट रखकर कर सकते हैं। आपको इसके लिए समय-समय पर हेयर कट करवाते रहना चाहिए। इससे हेयर का लुक औप ग्रोथ बेहतर होता है। आप अपने आस पास के लोगों को देखकर बालों का डिजाइन स्लेक्ट कर सकते हैं।
दाढ़ी और शेविंग पर दें ध्यान
पुरुषों के चेहरे पर दाढ़ी एक बेहतरीन लुक देता है। हालांकि, पुरुष इसका देखभाल समय-समय पर नहीं करते हैं, जिससे यह काफी गंदा सा लगता है। अगर आप दाढ़ी रख रहे हैं तो उसकी नियमित ट्रिमिंग और सफाई का ध्यान रखें। अगर आप क्लीन शेव रखते हैं तो त्वचा को हाइड्रेटेड रखें।
ड्रेसिंग सेंस पर दें समय
पुरुष हो या महिला हर किसी के लिए आत्मविश्वास काफी मायने रखता है। हेल्दी लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस भी आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। पुरुषों को भी कपड़े का चुनाव बेहतर तरीके से करना चाहिए। उन्हें मौसम, अवसर और फिट के मुताबिक कपड़ों को चुनना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय साफ और प्रेस किए हुए ही कपड़े पहनने चाहिए। पर्सनालिटी को और इनहेंस करने के लिए आप घड़ी, बेल्ट जैसे कई एक्सेसरीज भी पहन सकते हैं।